Portronics Pico 14 में ऑटोफोकस, ऑटो कीस्टोन करेक्शन, ऑप्टिकल जूम, रिमोट फोकस कंट्रोल और ऑटो स्क्रीन रोटेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Portronics Pico 14 की कीमत 28,349 रुपये रखी गई है
Photo Credit: Portronics
Portronics ने अपने नए पोर्टेबल प्रोजेक्टर Pico 14 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह पॉकेट साइज प्रोजेक्टर कहीं भी और कभी भी सिनेमा जैसा अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ यह डिवाइस मूवी नाइट्स, गेमिंग, प्रेजेंटेशन और फ्रेंड्स व फैमिली गेट टुगेदर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ब्राइट HD विजुअल्स और इनबिल्ट स्मार्ट स्ट्रीमिंग की सुविधा दी गई है जो इसे एक पोर्टेबल एंटरटेनमेंट डिवाइस बनाती है।
Portronics ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि Portronics Pico 14 Android 13 पर काम करता है और Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे स्ट्रीमिंग ऐप्स प्री-लोडेड आते हैं। यानी यूजर को किसी एक्स्ट्रा डिवाइस की जरूरत नहीं होती, सिर्फ लॉग-इन करके कंटेंट सीधे देखा जा सकता है। यह प्रोजेक्टर 100 इंच तक की स्क्रीन पर 720p रिजॉल्यूशन और 1600 लुमेंस ब्राइटनेस देता है। इसमें 30,000 घंटे की लैम्प लाइफ देने का दावा किया गया है, जिससे लंबे समय तक इसे बिना रुकावट इस्तेमाल किया जा सकता है।
डिजाइन की बात करें तो यह प्रोजेक्टर सिर्फ 250 ग्राम वजनी है और इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे कैरी करना आसान बनाता है। कंपनी का कहना है कि स्मूद किनारे और मिनिमल डिजाइन इसे घर, ऑफिस और आउटडोर स्पेस के लिए उपयुक्त बनाते हैं। इसके साथ ट्राइपॉड और रिमोट भी दिया गया है।
Portronics Pico 14 में ऑटोफोकस, ऑटो कीस्टोन करेक्शन, ऑप्टिकल जूम, रिमोट फोकस कंट्रोल और ऑटो स्क्रीन रोटेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें 3W का इनबिल्ट स्पीकर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए HDMI, USB-A, USB-C, AUX, डुअल-बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.4 जैसे ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 4800mAh की बैटरी लगी है जो करीब 60 मिनट तक वायरलेस इस्तेमाल का समय देने का दावा करती है।
कीमत की बात करें तो Portronics Pico 14 की कीमत 28,349 रुपये रखी गई है और यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Flipkart और देशभर के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी दी जा रही है।
यह एक पॉकेट साइज प्रोजेक्टर है जो 100 इंच तक की बड़ी स्क्रीन पर मूवी, गेमिंग और प्रेजेंटेशन का एक्सपीरियंस देता है।
कंपनी के मुताबिक Portronics Pico 14 Android 13 पर चलता है और इसमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे ऐप्स पहले से प्री-लोडेड मिलते हैं।
यह 720p रिजॉल्यूशन और 1600 लुमेंस ब्राइटनेस ऑफर करता है और 100 इंच तक की स्क्रीन प्रोजेक्ट कर सकता है।
इसमें 4800mAh की बैटरी दी गई है जो करीब 60 मिनट तक वायरलेस इस्तेमाल का टाइम देने का दावा करती है।
इसमें HDMI, USB-A, USB-C, AUX, डुअल-बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.4 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध हैं।
इसका वजन सिर्फ 250 ग्राम है और कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। साथ ही इसमें ट्राइपॉड और रिमोट भी दिया गया है।
इसकी कीमत 28,349 रुपये है और यह Portronics की वेबसाइट, Amazon, Flipkart और देशभर के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।