Philips ने भारत में अपने पांच नए ऑडियो प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। इनमें कंपनी के TWS ईयरबड्स TAT1150, नेकबैंड TAN1150, और दो पोर्टेबल स्पीकर शामिल हैं। ब्रांड की ओर से कहा गया है कि प्रोडक्ट्स में कई महत्वपूर्ण फीचर्स जैसे नॉइज कैंसिलेशन, लम्बी बैटरी लाइफ, और टिकाऊ डिजाइन पर फोकस किया गया है। ईयरबड्स में 55 घंटे तक बैटरी लाइफ, IPX5 रेटिंग जैसे धांसू फीचर्स हैं। पार्टी स्पीकर में 260W की पावर आउटपुट मिलती है। आइए जानते हैं इन सभी प्रोडक्ट्स की कीमत, और इनके खास फीचर्स के बारे में।
Philips TAT1150 Earbuds
Philips TAT1150 Earbuds कंपनी के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं। TAT1150 Earbuds में 13mm के ड्राइवर लगे हैं। इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC), क्वाड माइक एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर है। कंपनी के अनुसार, ये सिंगल चार्ज में 55 घंटे तक चल सकते हैं। ईयरबड्स में IPX5 रेटिंग दी गई है। इन्हें 10 मिनट चार्ज करने पर 150 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इनकी कीमत 3,999 रुपये है।
Philips TAT1050 Earbuds
TAT1050 Earbuds में ऊपर वाले मॉडल के जैसे ही लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं। इनमें बैटरी लाइफ में थोड़ा अंतर है। ये सिंगल चार्ज में 50 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। 10 मिनट के चार्ज में इनको 100 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों ही मॉडल्स में ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। इनमें लो-लेटेंसी मोड है, और मल्टीपॉइंट पेअरिंग फीचर भी है। इनकी कीमत 2899 रुपये है।
Philips TAN1150 Neckband
TAN1150 Neckband को कंपनी ने ऑडियो वियरेबल सेग्मेंट में लेटेस्ट नेकबैंड के रूप में उतारा है। ये नेकबैंड 13mm ड्राइवर से लैस हैं। इनमें IPX5 रेटिंग मिलती है। साथ ही वॉयस अस्सिटेंट, मल्टीपॉइंट पेअरिंग, और कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं जिससे कॉल और म्यूजिक कंट्रोल यूजर को मिल जाता है। इनमें 60 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। इनकी कीमत 1,999 रुपये है।
Philips TAS1209 Portable Speaker
TAS1209 पोर्टेबल स्पीकर में 10W की आउटपुट मिलती है। यह 40mm ड्राइवर से लैस है। स्पीकर में पेसिव रेडिएटर्स भी मौजूद हैं। स्पीकर को कंपनी ने IPX4 रेटिंग दी है। दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक चल सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 1699 रुपये रखी है। इन्हें Flipkart से खरीदा जा सकता है।
Philips TAX5509 Party Speaker
TAX5509 स्पीकर को कंपनी पार्टी स्पीकर के तौर पर पेश किया है। इसमें 12 इंच के डुअल वूफर लगे हैं। यह 260W की धांसू पावर आउटपुट के साथ आता है। इसके अलावा रेनबो LED लाइटिंग इसमें दी गई है। साथ ही DJ फीचर्स जैसे वॉयस चेंजर, बेस बूस्ट, और काराओके भी है। स्पीकर में माइक और गिटार इनपुट भी मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें FM रेडियो भी है। इसके अंदर बिल्ट-इन व्हील लगे हैं जिनकी मदद से इसे आसानी से कहीं भी प्लेस किया जा सकता है। इसकी कीमत 27,990 रुपये है।