Panasonic ने नए Prime Convertible Bottom Mounted रेफ्रिजरेटर 500L कैपिसिटी में किए लॉन्च, जानें कीमत

Panasonic Prime Convertible रेफ्रिजरेटर में कंपनी ने 401 और 357 लीटर कैपिसिटी वाले वेरिएंट पेश किए हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 9 सितंबर 2023 11:24 IST
ख़ास बातें
  • इनमें इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले और कंट्रोल पैनल दिया गया है
  • Prime Fresh Mode में कई तरह के ऑप्शन कंपनी ने दिये हैं
  • खास फीचर में फ्रिज कम्पार्टमेंट में Prime Fresh Zone भी मिल जाता है

नए फ्रिज में कंपनी ने फ्लेक्सी मल्टी मोड दिए हैं जिससे कि अपनी जरूरत के हिसाब से इसे ऑपरेट किया जा सकता है।

Photo Credit: Panasonic

Panasonic ने भारत में अपने नए रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं। इनमें कंपनी ने फ्रीजर नीचे की तरफ दिया है। जी हां, आमतौर पर रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर टॉप पर देखने को मिलता है, लेकिन पैनासॉनिक ने ट्रेंड में बदलाव करते हुए फ्रीजर को सबसे नीचे फिट किया है। इन्हें बॉटम माउंटेड रेंज कहा गया है। कंपनी ने 400 और 500 लीटर कैपिसिटी में इन्हें उतारा है। ये कंपनी की Prime Fresh टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इनमें स्टोरेज के लिए ज्यादा स्पेस और कई तरह के ऑपरेशन मोड मिलते हैं, यानि कि अपनी जरूरत के हिसाब से आप रेफ्रिजरेटर को कंट्रोल भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स। 
 

Panasonic Prime Convertible Bottom Mounted refrigerator price

Panasonic Prime Convertible रेफ्रिजरेटर में कंपनी ने 500, 401 और 357 लीटर कैपिसिटी वाले वेरिएंट पेश किए हैं। इनकी कीमत 55,490 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने एक नया वेरिएंट 260 लीटर कैपिसिटी में भी पेश किया है जो कि एक बजट प्रोडक्ट है। इसकी कीमत 23490 रुपये से शुरू होती है। इन्हें Panasonic के अधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा प्रमुख ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर से भी खरीदा जा सकता है। 

Photo Credit: Panasonic

 

Panasonic Prime Convertible Bottom Mounted refrigerator features

जैसा कि पहले बताया गया है, रेफ्रिजरेटर की नई रेंज में फ्रीजर को बॉटम में सेट किया गया है। जिसके कारण रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे फ्रूट, सब्जी आदि को ऊपर जगह मिल जाती है और इन्हें निकालने में बहुत आसानी रहती है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले और कंट्रोल पैनल दिया गया है। खास फीचर के रूप में फ्रिज कम्पार्टमेंट में Prime Fresh Zone भी मिल जाता है। साथ ही इनमें स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। नए फ्रिज में कंपनी ने फ्लेक्सी मल्टी मोड दिए हैं जिससे कि अपनी जरूरत के हिसाब से इसे ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अंतर्गत यूजर डिवाइस में दो प्राइम फ्रेश मोड एक साथ चला सकता है जिसमें Prime Fresh Zone और Freezer शामिल हैं। 

Panasonic Prime Convertible Bottom Mounted रेफ्रिजरेटर में मिलने वाले Prime Fresh Mode में कई तरह के ऑप्शन कंपनी ने दिये हैं जिसमें प्रो मैरीनेट, इंस्टा कुक, टिफिन फ्रेश और प्रो चिल आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि ये इंडियन कंज्यूमर्स की आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जिससे कि उन्हें खाने, चाहे वो कच्चा हो या पका हुआ हो, को लम्बे समय तक ताजा बनाए रखने की सहूलियत मिलती है। साथ ही इसमें खाने के पोषक तत्व भी नष्ट नहीं होते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15s में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जल्द लॉन्च की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  3. UPI से पेमेंट्स हुई आसान, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मिलेगी सुविधा
  4. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  5. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
  6. 6 महीनों में पेट्रोल जितनी सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, भारत बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर!
  7. क्रिप्टो मार्केट पर सख्ती कर सकती है सरकार, RBI के सपोर्ट वाली डिजिटल करेंसी होगी लॉन्च
  8. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  9. WhatsApp कर रहा स्टेटस अपडेट के नए फीचर पर काम, टेस्टिंग शुरू, जानें क्या होगा बदलाव
  10. AI वीडियो जनरेशन की जंग में कूदे Elon Musk, अब Grok बनाएगा फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.