ब्रांड न्यू LED टीवी खरीदने के लिए पहले ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ती थी लेकिन अब मार्केट में किफायती कीमत में कई एलईटी टीवी (LED TV) उपलब्ध हैं। टीवी ब्रांड नोबल स्कियोडो (Noble Skiodo) ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टलाइट एलईडी टीवी रेंज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। Noble Skiodo ने 10,000 रुपये से कम में दो नए एलईडी टीवी लॉन्च किए हैं। नोबल स्कियोडो (Noble Skiodo LED TV) के नए टीवी में स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर हैं।
Noble Skiodo के 24 इंच मॉडल की भारत में कीमत 6,999 रुपये और 32 इंच मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। ये किफायती एलईडी टीवी (LED TV) स्मार्ट कनेक्टिविटी, वाई-फाई और लैन जैसे कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आते हैं। टीवी में पहले से यूट्यूब (YouTube), मिराकास्ट, वेब ब्राउज़र और ट्विटर (Twitter) जैसे ऐप्स प्री-लोडेड हैं।
24 इंच (NB24YT01) और 32 इंच (NB32YT01) दोनों ही वेरिएंट का रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। टीवी के स्पीकर 20 वाट का साउंड आउटपुट देते हैं। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इनमें दो एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट भी शामिल है। Noble Skiodo ब्रांड के ये नए टीवी 1 अप्रैल 2019 से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
टीवी में कस्टमाइजेबल बैकलाइट सेटिंग है जो बिजली की खपत को कम करेगी, साथ ही इनमें म्वॉइस्चर डैमेज प्रोटेक्शन भी है। इन दिनों सस्ते टीवी बेहद ही पॉपुलर हैं। वीयू (Vu) और शाओमी (Xiaomi) जैसी कंपनियां किफायती कीमत में टीवी लॉन्च करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
वहीं, दूसरी तरफ छोटे ब्रांड जैसे कि नोबल स्कियोडो (Noble Skiodo) और शिंको (Shinco) जैसी कंपनियां भी कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन वाले टीवी लॉन्च कर रही हैं। कुछ समय पहले शिंको कंपनी ने अपना 39 इंच वाला एलईडी टीवी भारत में लॉन्च किया था, इस टीवी की कीमत 13,990 रुपये है।
Noble 24-inch LED HD TV (NB24YT01)Noble 32-inch LED HD TV (NB32YT01)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।