अगर आप 40 इंच डिस्प्ले साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए फ्लिपकार्ट पर मौजूद दो बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। Mi 5A और OnePlus Y1 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं।
Mi 5A 100 cm (40 inch) Full HD LED Smart Android TVऑफर की बात की जाए तो
Mi 5A 100 cm (40 inch) Full HD LED Smart Android TV की कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन 28 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
21,499 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो Federal Bank डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10% डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 1250 रुपये बचत हो सकती है। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत लाभ मिल सकता है। इस स्मार्ट टीवी को 1,332 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज में देने पर 11,000 रुपये की बचत हो सकती है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Mi 5A में 40 इंच की फुल HD LED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्ट टीवी Netflix,Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube को सपोर्ट करता है। यह टीवी एंड्रॉयड पर काम करता है। इसमें गूगल एसिस्टेंट और क्रॉमकास्ट इन बिल्ट मिलता है। यह साउंड आउटपुट 24 W को सपोर्ट करता है।
OnePlus Y1 100 cm (40 inch) Full HD LED Smart Android TVFlipkart पर
OnePlus Y1 100 cm (40 inch) Full HD LED Smart Android TV 28 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
19,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी एमआरपी 27,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो फेडरल बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 1250 रुपये तक बचत हो सकती है। इसके अलावा ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1500 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में 11,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 8,999 रुपये हो सकती है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ तभी मिलता है जब एक्सचेंज में दी जाने वाली डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल ठीक होता है। वहीं बैंक ऑफर लगाने के बाद यह कीमत 8,099 रुपये तक कम हो सकती है। यह स्मार्ट टीवी Netflix,Prime Video,Disney+Hotstar और Youtube कंटेंट प्रदान करता है। इसमें 40 इंच की Full HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट है।