LG ने भारत में अपनी नई TV रेंज पेश की है। यह कंपनी की LG UR7500 सीरीज है जिसमें 4K डिस्प्ले वाले टीवी 65 इंच तक साइज में लॉन्च किए गए हैं। ये webOS पर चलते हैं। इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट है। पिक्चर क्वालिटी के लिए HDR10 Pro और डाइनेमिक टोन मैपिंग भी मौजूद है। आइए जानते हैं LG के लेटेस्ट स्मार्ट TV किस प्राइस और किन अन्य फीचर्स के साथ आते हैं।
LG UR7500 Series Price
LG UR7500 सीरीज के टीवी 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के स्क्रीन साइज में लॉन्च किए गए हैं। 43 इंच के मॉडल की कीमत 32,490 रुपये है। 50 इंच डिस्प्ले वाला टीवी 43,990 रुपये में आता है। 55 इंच के टीवी का प्राइस 47,990 रुपये, और 65 इंच का टीवी 69,990 रुपये में पेश किया गया है। इन्हें
LG Website के अलावा Flipkart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है।
LG UR7500 Series Specifications
LG UR7500 सीरीज को चार डिस्प्ले साइज में पेश किया गया है। 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, और 65 इंच की स्क्रीन साइज में आने वाले ये टीवी समान स्पेक्स से लैस हैं। सभी मॉडल्स में 4K रिजॉल्यूशन दिया गया है। इनमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है। साथ में HDR10 Pro और Dynamic Tone Mapping भी टीवी में दी गई है। कंपनी ने साधारण कंटेंट को भी बेहतर बनाने के लिए AI Super Upscaling 4K तकनीक का इस्तेमाल इसमें किया है। साउंड की बात करें तो इसमें 20W के स्पीकर हैं जो नीचे की ओर साउंड फायर करते हैं। इनमें 2.0 चैनल मौजूद है।
टीवी को गेमिंग के लिए भी ऑप्टिमाइज किया गया है। इनमें HGiG, ALLM जैसे मोड दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी में एक फिल्म मेकर मोड भी है। ये webOS पर चलते हैं। टीवी में पॉपुलर ओटीटी ऐप्स
Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Apple TV आदि का सपोर्ट भी दिया गया है। वॉयस असिस्टेंस के लिए इनमें Apple AirPlay, HomeKit सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, ब्लूटूथ, और WiFi भी मौजूद है।