LG ने इस साल के शुरू में CES 2024 में दुनिया का पहला 77 इंच ट्रांसपेरेंट और ट्रू वायरलेस 4K OLED टीवी LG SIGNATURE OLED T पेश किया था। अब कंपनी ने आज घोषणा की है कि टीवी ग्लोबल स्तर पर इस महीने से उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआत यूएस से होगी। यहां हम आपको LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV Price
LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV की कीमत USD 59,999 (लगभग 51,03,485 रुपये) है। यह पहले से ही अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए
उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी 16 जनवरी, 2025 से शुरू हो सकती है। LG ने कहा कि वह ऐसा करने का प्लान बना रहा है। आने वाले महीनों में टीवी को अन्य मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV Specifications
LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV में 77 इंच की 4K OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 4K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। टीवी NVIDIA G-SYNC कंपेटिबल और AMD FreeSync प्रीमियम सर्टिफाइड है, जिससे बेहतर टियर फ्री गेमप्ले मिलता है। यह टीवी LG के एडवांस α (Alpha) 11 AI प्रोसेसर से लैस है, OLED T पिक्चर और साउंड क्वालिटी दोनों को इंटेलीजेंट तरीके से ऑप्टिमाइज करता है, जिससे एक यूनीक ऑडियो विजुअल अनुभव प्रदान करता है।
LG SIGNATURE OLED T टेक्नोलॉजी और डिजाइन दोनों में बड़े बदलाव का प्रतीक है। इसकी यूनिक सेल्फ-लिक स्क्रीन आसानी से ट्रांसपेरेंट से ऑपेक में बदल सकती है, जो प्रीमियम OLED व्यूइंग एक्सपीरियंस और इंटीरियर डिजाइन में एडवांस फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करती है। यूजर्स एक बटन प्रेस करके ट्रांसपेरेंट और ऑपेक मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देता है, जिससे एंटरटेनमेंट और इंटीरियर दोनों के लिए बेस्ट है। ट्रांसपेरेंट मोड में OLED T एक फ्यूचरिस्टिक व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है, जो मिड एयर फ्लोटिंग कंटेंट का अनुभव देता है और आसपास के वातावरण के साथ ऑन-स्क्रीन विजुअल को मिलाता है।
LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) मोड का सपोर्ट करता है, जिसके साथ स्क्रीन एक ट्रांसपेरेंट डिजिटल कैनवास में बदल जाती है। स्क्रीन के नीचे एक स्लीक इंफॉर्मेशन टिकर स्पोर्ट्स स्कोर, आईओटी डिवाइस स्टेटस, वेदर फॉरकास्ट या गीत टाइटल दिखाता है, स्क्रीन का बाकी हिस्सा ट्रांसपेरेंट रहता है, जिससे डिस्प्ले के पीछे की जगह साफ दिखती है। इसमें एक यूजर्स के हिसाब से इंटरफेस सर्विस, ऐप्स, सेटिंग्स और अन्य फीचर्स का लाभ मिलता है।