‘जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन’ का ट्रेलर रिलीज, जानें कब रिलीज होगी फ‍िल्‍म और क्‍या है खास

Jurassic World: Dominion के लगभग 3 मिनट के ट्रेलर में डायनासोर सर्दियों से भरे टुंड्रा में भटकते हुए और समुद्र में तैरते हुए दिखाई देते हैं।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 11 फरवरी 2022 18:08 IST
ख़ास बातें
  • फ‍िल्‍म खूब सारे एक्‍शन और अतीत की यादों से भरी है
  • 2015 में इस फ्रैंचाइजी की पहली फ‍िल्‍म आई थी
  • लगभग 3 मिनट के ट्रेलर से काफी कुछ समझ में आ जाता है

इस बार कई सारे किरदार और उम्‍मीद से ज्‍यादा बड़े-उड़ते डायनासोर हैं, तो रोमांच भी दोगुना होने वाला है।

जुरासिक वर्ल्‍ड के फैंस का इंतजार खत्‍म हो गया है। हॉलीवुड की नई फ‍िल्‍म जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन (Jurassic World: Dominion) का पहला ट्रेलर अनवील हो गया है। अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलेगु भाषाओं में आए इस ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि जुरासिक वर्ल्‍ड की आने वाली फ‍िल्‍म खूब सारे एक्‍शन और अतीत की यादों से भरी है। निर्देशक कॉलिन ट्रेवोर और यूनिवर्सल पिक्चर्स की यह फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड' फ्रैंचाइजी की तीसरी मूवी है। 2015 में इस फ्रैंचाइजी की पहली फ‍िल्‍म आई थी। 

Jurassic World: Dominion फ‍िल्‍म मुख्‍य रूप से क्रिस प्रैट (Chris Pratt) और ब्राइस डलास हॉवर्ड (Bryce Dallas Howard) के कंधों पर टिकी है। साथ ही इसमें जुरासिक पार्क (Jurassic Park) के स्‍टार्स को भी वापस लाया गया है। साल 1993 में आई जुरासिक पार्क- माइकल क्रिचटन के उपन्यास का रूपांतरण थी। दुनियाभर में इस फ‍िल्‍म को आज भी पसंद किया जाता है। बहरहाल, पुराने किरदारों से सैम नील (Sam Neill), लौरा डर्न (Laura Dern) और जेफ गोल्डब्लम (Jeff Goldblum) वापस एक्‍शन में आए हैं। 

Jurassic World: Dominion के लगभग 3 मिनट के ट्रेलर में डायनासोर सर्दियों से भरे टुंड्रा में भटकते हुए और समुद्र में तैरते हुए दिखाई देते हैं।
 


ट्रेलर की शुरुआत सर्दियों में भागते डायनासोर से होती है, जिनके पीछे घोड़ों पर लोग दौड़ रहे हैं। इनमें ओवेन ग्रैडी (Chris Pratt) भी शामिल है। वह कहता है- मैं कुछ ऐसा करना चाहता था, जो ख्‍वाब से भी बढ़कर था। कुछ ऐसा जो हकीकत था। कुछ ऐसा जिसे लोग देख सकते। छू सकते। इन्‍हीं डायलॉग्‍स के बीच एंट्री होती है मैसी लॉकवुड (Isabella Sermon) की। वो और तमाम लोग डायनासोर को करीब से देख रहे हैं। इसके बाद कई सारे डायनासोर जंगल में भागते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद के दृश्‍यों में ओवेन और मैसी का संवाद है। मैसी, ओवेन से कहती है कि हम इसे यहां नहीं रख सकते। वह डायनासोर की बात कर रही है। संभवत: कोई डायनासोर उनके साथ है। उनके घर के पास वाले जंगल में। ओवेन कहता है कि उन्‍होंने इसे ढूंढा तो हम इसे दोबारा नहीं देख पाएंगे। हमारा फर्ज है इसे महफूज रखना। 
Advertisement

अगले सीन में डायनासोर और उसका बच्‍चा ओवेन और शायद उसके परिवार के सामने मस्‍ती करते नजर आते हैं। बच्‍चे उन्‍हें सतर्क होकर देख रहे हैं। तभी अगला संवाद है- इंसान और डायनासोर एकसाथ जी नहीं सकते। अगले ही सीन में पानी को चीरकर निकलता डायनासोर एक जहाज को नष्‍ट करता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद शुरू होता है रोमांच, जिसमें कुछ सेकंड के सीन में डायनासोर को देखकर भीड़ भागती नजर आती है। अगले ही सीन में जुरासिक पार्क के कुछ पुराने किरदार नजर आते हैं। इसके बाद इंसान और डायनासोर के बीच का संघर्ष दिखाई देता है, जिसमें कई दिल दहला देने वाले सीन हैं। 

Jurassic World: Dominion 10 जून को दुनियाभर में रिलीज होगी। क्‍योंकि इस बार कई सारे किरदार और उम्‍मीद से ज्‍यादा बड़े-उड़ते डायनासोर हैं, तो रोमांच भी दोगुना होने वाला है। 
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 21990 रुपये वाला प्रोजेक्टर सिर्फ 4999 रुपये में, घर ही बन जाएगा सिनेमा, टीवी भी लगने लगेगा फीका
  2. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  3. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  4. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  5. Excitel का गजब ऑफर, 1 महीने तक फ्री में चलाएं 200mbps स्पीड वाला इंटरनेट
  6. iQOO 15 vs OnePlus 13s vs Vivo X200 FE: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
  7. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
  2. Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी! तुरंत अपडेट करें सिस्टम नहीं तो...
  3. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  4. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  5. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  6. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  7. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  8. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  9. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  10. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.