Huawei ने Smart Screen S5 TV लॉन्च किया है, जो कंपनी की खुद की डेवलप Honghu चिप से लैस आता है। कंपनी का दावा है कि यह चिप अन्य टीवी में मिलने वाले चिपसेट से ज्यादा पावरफुल है। TV 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसमें कई स्क्रीन साइज उपलब्ध हैं। इसमें 3GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। टीवी में एक बिल्ट-इन AI कैमरा भी मिलता है, जो यूजर्स को टीवी से ही वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा देता है। इसमें NFC के जरिए वन-टच कास्टिंग का सपोर्ट भी शामिल है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Huawei Smart Screen S5 TV को चीन में
लॉन्च किया गया है और यह अब प्री-सेल के लिए उपलब्ध है। टीवी को 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच साइज में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 3499 युआन (करीब 41,000 रुपये), 4299 युआन (करीब 50,500 रुपये) और 5799 युआन (करीब 68,000 रुपये) है।
स्पेसिफिकेशन्स के मामले में S5 सीरीज दमदार प्रतीत होता है। इसमें सभी स्क्रीन साइज में 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इनमें 4K रिजॉल्यूशन मिलता है और गेमिंग के दौरान स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144Hz तक पहुंच सकता है। प्रोसेसिंग का भार कंपनी द्वारा निर्मित Honghu 868 चिपसेट पर है, जो एक AI चिप है। यह डुअल A73 और डुअल A53 कोर आर्किटेक्चर से लैस आता है। चिपसेट को 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा विकसित HarmonyOS 4.2 है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए टीवी डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी 3.0 और एचडीएमआई 2.1 (4K 120Hz) सपोर्ट करते हैं। S5 की एक खासियत यह है कि इसमें कंपेटिबल Huawei फोन के साथ NFC के जरिए वन-टच कास्टिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन से बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट शेयर करना आसान हो जाता है।
TV सीरीज बड़े अपर्चर वाले बिल्ट-इन AI कैमरे के साथ आती है। यह पोर्ट्रेट ट्रैकिंग के साथ वीडियो कॉल को सक्षम बनाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आप घूमते समय भी फ्रेम के केंद्र में रहें। कैमरा चाइल्ड मोड में बच्चों के लिए आसन और डिस्टेंस रिमाइंडर और इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरिएंस के लिए AR फन जैसे फीचर्स से लैस आता है।
S5 के 75-इंच मॉडल वॉयस एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी के साथ चार स्पीकर यूनिट्स के साथ आता है, जबकि 55-इंच और 65-इंच मॉडल में दो स्पीकर मिलते हैं। इसमें सराउंड स्टीरियो और वॉल्यूम एडाप्टिव कंट्रोल की सुविधा भी है।