Hisense ने 100 इंच तक बड़ी स्क्रीन, 300Hz रिफ्रेश रेट वाले स्मार्ट TV Xiaomo E5Q किए लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomo E5Q स्मार्ट TV में 300Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 5 मई 2025 10:59 IST
ख़ास बातें
  • इनमें 4GB रैम, 128GB स्टोरेज दी गई है।
  • टीवी Android 11 पर चलते हैं।
  • टीवी की टोटल आउटपुट 91W बताई गई है।

Xiaomo E5Q स्मार्ट TV में 300Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Photo Credit: GizmoChina

Hisense ने अपने नए Xiaomo E5Q Mini LED TV लॉन्च किए हैं। Xiaomo E5Q स्मार्ट TV में 300Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके साथ ही इनमें Mini LED बैकलाइटिंग, AI स्मार्ट फीचर्स, और 96% तक DCI-P3 कलर स्पेस दिया गया है। टीवी में साउंड के लिए 2.1.2 चैनल तक Hi-Fi ग्रेड सेटअप मिलता है। इसमें 25W का सबवूफर भी शामिल है। टीवी की टोटल आउटपुट 91W बताई गई है। टीवी Android 11 पर चलते हैं। इनमें 4GB रैम, 128GB स्टोरेज दी गई है। आइए जानते हैं ये टीवी किस प्राइस रेंज में लॉन्च किए गए हैं, और इनके अन्य खास फीचर्स क्या हैं।  
 

Hisense Xiaomo E5Q Mini LED TV Price

Hisense के Xiaomo E5Q Mini LED TV कंपनी ने 50 इंच से लेकर 100 इंच तक साइज में पेश किए हैं। शुरुआती मॉडल की कीमत 2,199 युआन (लगभग 25,500 रुपये) बताई गई है। जबकि सबसे टॉप, 100 इंच मॉडल की कीमत 11,999 युआन (लगभग 1,40,000 रुपये) बताई गई है। टीवी JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। 
 

Hisense Xiaomo E5Q Mini LED TV Specifications

Hisense के Xiaomo E5Q Mini LED TV को ग्राहक 6 स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। ये टीवी 50 इंच से लेकर 100 इंच तक जाते हैं। प्रत्येक E5Q TV में कंपनी ने अपना U+ Mini LED Pro डिस्प्ले सिस्टम इस्तेमाल किया है। 50 इंच मॉडल में 128 प्रीसाइज कंट्रोल्ड लाइटिंग जोन मिलते हैं जिनमें डॉट मैट्रिक्स लोकल डिमिंग दी गई है और लेंस आधारित फोकस मैकेनिज्म है। वहीं, टॉप 100 इंच मॉडल में कंपनी ने 608 लोकल डिमिंग जोन दिए हैं। इसमें इस्तेमाल की गई तकनीक यूजर को डीप ब्लैक, कम ब्लूमिंग, और ज्यादा शेडो डिटेल के साथ कंटेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। 

Xiaomo E5Q Mini LED TV में 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इनमें HDR10 का सपोर्ट दिया गया है और फुल 4K HDR रेंडरिंग फीचर भी है। इनके पैनल 1 बिलियन कलर्स रिप्रड्यूस कर सकते हैं। ये 96% तक DCI-P3 कलर स्पेस को सपोर्ट करते हैं जो कि मॉडल के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। ये गेमर्स के लिए भी काफी कुछ ऑफर करते हैं। 

100 इंच मॉडल में 150Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो कि HDMI 2.1 के माध्यम से 300Hz तक भी अनलॉक किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने टीवी में एक डेडीकेटेड गेम मोड दिया है। गेमर्स के लिए टीवी में MEMC मोशन और गेम कंट्रोल सेंटर भी दिया गया है। साथ में Switch, Xbox, और PlayStation कंसोल्स का सपोर्ट मिल जाता है। 

E5Q Mini LED TV में कंपनी ने AI फीचर्स भी दिए हैं जो DeepSeek लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड हैं। इसके अलावा टीवी में वॉयस कमांड सपोर्ट भी है। यह हैंड्स फ्री कंट्रोल देता है जिसकी मदद से कंटेंट सर्च, वैदर अपडेट्स, और पिक्चर प्रीसेट्स के बीच में स्विच किया जा सकता है। 
Advertisement

साउंड की बात करें तो टीवी में 2.1.2 चैनल तक Hi-Fi ग्रेड सेटअप मिलता है। इसमें 25W का सबवूफर भी शामिल है। टीवी की टोटल आउटपुट 91W बताई गई है। ये टीवी Hisense के Hi-Sound Pro इंजन से लैस होकर आते हैं जो अलग-अलग तरह के कंटेंट के आधार पर स्पेशिअल इफेक्ट और एडेप्टिव ट्यूनिंग करता रहता है। टीवी Android 11 पर चलते हैं। 100 इंच मॉडल में में 4GB रैम, 128GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi 6, USB 3.0, डुअल HDMI 2.1 पोर्ट, Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिल जाता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
  2. VinFast ने भारत में लॉन्च की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  4. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  5. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  6. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  7. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  8. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  9. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  10. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.