अगर आप मई में नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो Hisense का ये ऑफर आपको बड़ा स्क्रीन और बड़ा इनाम दोनों दे सकता है। Hisense इंडिया ने ऐलान किया है कि 1 मई से 6 मई 2025 तक अगर कोई कस्टमर 55 इंच या उससे बड़े किसी भी Hisense TV की खरीद करता है, तो वह 100 इंच के Hisense प्रीमियम स्मार्ट टीवी जीतने के लिए ऑटोमैटिकली एंटर हो जाएगा।
Hisense ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि ऑफर खासतौर पर ई-कॉमर्स पर चलने वाले “May Sales Day” के साथ को-ऑर्डिनेट किया गया है, ताकि लोग अपने एंटरटेनमेंट सिस्टम को अपग्रेड करने के साथ-साथ कुछ बड़ा जीतने का भी मौका पा सकें। ग्राहक इस ऑफर का फायदा Flipkart या Amazon इंडिया पर उठा सकते हैं।
Hisense इंडिया के CEO पंकज राणा ने इस मौके पर कहा, "हम अपने ग्राहकों को बेहतर वैल्यू और एक्सपीरियंस देने में विश्वास रखते हैं। ये गिवअवे हमारे कस्टमर्स के लिए एक थैंक यू है और इस बात का सेलिब्रेशन भी कि इंडिया में बड़े स्क्रीन टीवी को लोग अब ज्यादा पसंद कर रहे हैं।"
इस ऑफर में जीतने वालों का सेलेक्शन लकी ड्रॉ से किया जाएगा, जो 25 मई को आयोजित होगा। जीतने वालों को 31 मई तक सूचित कर दिया जाएगा और 100 इंच के टीवी 10 वर्किंग डेज के अंदर उनके घर डिलीवर कर दिए जाएंगे।
हालांकि, यहां कुछ जरूरी बातें का ध्यान रखना होगा, जिनकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं;
- कोई अलग से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। जो भी एलिजिबल खरीदारी इस पीरियड में होगी, वो खुद-ब-खुद ड्रॉ में शामिल मानी जाएगी।
- अगर कोई ऑर्डर लकी ड्रॉ से पहले कैंसल या रिफंड किया जाता है, तो वह एंट्री वैलिड नहीं रहेगी।
- Hisense का कहना है कि अगर रिवॉर्ड मिलने के बाद रिफंड मांगा गया, तो कंपनी रिवॉर्ड वापस लेने या कानूनी एक्शन लेने का अधिकार रखती है।
- इनाम को कैश में कन्वर्ट नहीं किया जा सकता और न ही ट्रांसफर किया जा सकता है।
- Hisense, Flipkart, Amazon और उनके पार्टनर एम्प्लॉईज इस ऑफर में भाग नहीं ले सकते।