65 इंच का गेमिंग टीवी लॉन्च! जानें कीमत

यह टीवी खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसीलिए इसमें मल्टीपल रिफ्रेश रेट दिए गए हैं।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 13 मार्च 2022 15:01 IST
ख़ास बातें
  • Game TV Ace 2023 को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है।
  • यह टीवी 4 कोर वाले A73 आर्किटेक्चर प्रोसेसर के साथ आता है।
  • टीवी में NFC और WiFi 6 कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी है।

इस टीवी में मल्टीपल रिफ्रेश रेट दिए गए हैं जो 120Hz, 144Hz और 240Hz तक जाते हैं।

चाइनीज कंपनी Hisense ने एक नया गेमिंग टीवी लॉन्च किया है। यह स्मार्टटीवी Game TV Ace 2023 65E55H के नाम से लॉन्च किया गया है। फिलहाल टीवी को केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। इस टीवी की खास बात इसका रिफ्रेश रेट है जो कि 240Hz का है। इसके अलावा टीवी का साइज भी काफी बड़ा है। यह 65 इंच की 4K डिस्प्ले से लैस है। इसमें 178° का वाइड व्यूइंग एंगल दिया गया है। 
 

Game TV Ace 2023 price, availability

Game TV Ace 2023 को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 4,999 युआन (लगभग 60,000 रुपये) रखी गई है। यह चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है। हालांकि, चीन से बाहर इस टीवी को कब लॉन्च किया जाएगा, अभी इसकी कोई जानकारी Hisense ने नहीं दी है। 
 

Game TV Ace 2023 specifications

Game TV Ace 2023 में 65 इंच की 4K डिस्प्ले है जिसमें 178° वाइड व्यूइंग एंगल है। यह टीवी खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसीलिए इसमें मल्टीपल रिफ्रेश रेट दिए गए हैं जो 120Hz, 144Hz और 240Hz तक जाते हैं। टीवी में जबरदस्त रेस्पोंस टाइम दिया गया है जो केवल 2.7ms का है। इस टीवी में Hisense U+ सुपर इमेज क्वालिटी इंजन 2.0 दिया गया है। साथ ही कई तरह की AI आधारित फीचर्स भी इस टीवी में हैं जैसे- AI-SR, AI कलर बैलेंस, AI+MEMC, AI फाइन लाइट कंट्रोल, डार्कफील्ड डिटेल इनहेंसमेंट और 3डी एलयूटी ओरिजनल कलर करेक्शन। टीवी में Dolby Vision, Dolby Audio-Visual Zone और Dolby Game सपोर्ट भी देखने को मिलता है। 

इसके हार्डवेयर की बात करें तो यह टीवी 4 कोर वाले A73 आर्किटेक्चर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। टीवी में NFC और WiFi 6 कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी है। गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड भी उपलब्ध है। साउंड के लिए इसमें 12W के डुअल स्पीकर्स Hi-Sound इंजन के साथ मिलते हैं। 

Game TV Ace 2023 खासतौर पर गेमिंग के शौकीनों के लिए बनाया गया है। 60 हजार रुपये की कीमत में इस टीवी में जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं जो इस टीवी को मार्केट में मौजूद दूसरे बड़े प्लेयर्स से कहीं आगे ले जाते हैं। हालांकि, इसकी ग्लोबल एंट्री होती है या नहीं, यह देखना होगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus ने सस्ता टैबलेट Pad Lite किया लॉन्च, 8GB रैम, 9340mAh बैटरी के साथ कीमत 13 हजार से भी कम
  2. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  3. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus ने सस्ता टैबलेट Pad Lite किया लॉन्च, 8GB रैम, 9340mAh बैटरी के साथ कीमत 13 हजार से भी कम
  2. India vs England 4th Test Match Live: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच अब से कुछ ही देर में, ऐसे देखें लाइव
  3. AI पर फिर खड़े हुए सवाल! डिलीट कर दिया कंपनी का बड़ा डेटाबेस, फिर गलती भी छुपाई
  4. CMF Watch 3 Pro गजब AI फीचर्स और 13 दिनों तक चलने वाली बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Xiaomi ने लॉन्च क्या स्मार्ट फ्रिज, खाने के बैक्टीरिया मारेगा और मोबाइल से होगा कंट्रोल; जानें कीमत
  6. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
  7. OnePlus Nord CE 5 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट?
  8. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  9. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  10. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.