स्मार्ट टीवी की दुनिया के जानेमाने नाम Hisense ने अपने नए फ्लैगशिप टीवी को अनवील किया है। Hisense A9H स्मार्ट टीवी को पिछले साल आए A9G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसमें 65 इंच का 4K OLED डिस्प्ले दिया गया था। नए टीवी को कुछ खास फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमें सबसे अहम हैं 80 वॉट के स्पीकर्स। यह टीवी को होम थिएटर में बदल देते हैं। इसके अलावा यूजर्स को 16:9 का आस्पेक्ट रेश्यो, 4K रेजॉलूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस टीवी में 2 HDMI 2.1 पोर्ट है दिए गए हैं और यह 120हर्ट्ज तक VRR को सपोर्ट कर सकता है।
Hisense A9H के दाम और उपलब्धता
इस टीवी को अभी यूके में लाया गया है। यह 55 इंच और 65 इंच साइज में आता है। फिलहाल सिर्फ 65 इंच मॉडल को बिक्री के लिए लाया गया है। इसकी
कीमत 2299 पाउंड (लगभग 2,21,603 रुपये) तय की गई है। दाम से ही जाहिर हो जाता है कि Hisense का यह टीवी उसका फ्लैगशिप मॉडल है और खासकर उन लोगों के लिए है, जो अपने स्मार्ट टीवी के साथ एक बेहतरीन एक्सपीरियंस की ख्वाहिश रखते हैं।
Hisense A9H स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस
इस टीवी में OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो अपने कलर्स से प्रभावित करने का दावा करता है। इसके अलावा यूजर्स को डॉल्बी विजन आईक्यू सपोर्ट मिलता है। यह फीचर HDR कटेंट देखते समय 1,000 निट्स पर मैक्सिमम ब्राइटनेस ऑफर करता है।
इस स्मार्ट टीवी में HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है। 80 वॉट के स्पीकर बड़ी खूबियां हैं। इन्हें सुनने के बाद होम थिएटर की कमी पूरी हो सकती है। इस टीवी में वाइब्रेटिंग स्क्रीन-बेस्ड साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसे ‘सोनिक स्क्रीन' कहा जाता है। यह टीवी कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम Vidaa U6.0 पर चलता है साथ ही Amazon Alexa और Google Assistant को सपोर्ट करता है। यह Amazon Prime Video, Disney+, Netflix और YouTube जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस को भी सपोर्ट करता है।
हालांकि यह एक बड़ा गेमचेंर हो सकता है गेमर्स के लिए। कंपनी का कहना है कि यह टीवी गेमर्स को खासतौर पर पसंद आएगा। इसकी वजह इसमें दिए गए दो HDMI 2.1 पोर्ट हैं। यह 120 हर्ट्ज तक VRR को सपोर्ट कर सकते हैं। यानी यह एक ही वक्त में प्ले स्टेशन (PS5) और Xbox सीरीज X को सपोर्ट कर सकता है। बाकी मार्केट्स में यह टीवी कब तक आएगा, इस बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है।