Haier ने 55, 65 और 77 इंच स्क्रीन, 144Hz, 65W पावर साउंड वाले OLED TV किए लॉन्च, जानें कीमत

टीवी में 3GB रैम दी गई है और 32GB स्टोरेज है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • C90 OLED TV को कंपनी ने 55, 65 और 77 इंच साइज में पेश किया है
  • C95 OLED TVs को 55 और 65 इंच में पेश किया है
  • टीवी में Dolby Vision IQ और HDR 10+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं
Haier ने 55, 65 और 77 इंच स्क्रीन, 144Hz, 65W पावर साउंड वाले OLED TV किए लॉन्च, जानें कीमत

टीवी में Dolby Vision IQ और HDR 10+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Photo Credit: Haier

Haier ने भारत में इसके लेटेस्ट OLED TV पेश किए हैं। कंपनी ने लाइनअप में C90 और C95 मॉडल्स को उतारा है। C90 OLED TV को कंपनी ने 55, 65 और 77 इंच साइज में पेश किया है जबकि C95 OLED TVs को 55 और 65 इंच में पेश किया है। दोनों ही मॉडल्स में स्लीक, बेजल लैस, मेटल डिजाइन मिलता है। टीवी में Dolby Vision IQ और HDR 10+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। MEMC टेक्नोलॉजी की बदौलत ये स्मूद मोशन और कम से कम ब्लर वाला व्यूइंग एक्सपीरियंस देते हैं। आइए जानते हैं टीवी की कीमत क्या है, और ये कौन से खास फीचर्स से लैस होकर आते हैं। 
 

Haier C90, C95 OLED TV Price

Haier C90 स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत Rs. 1,29,990 रखी गई है जबकि Haier C95 स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत Rs. 1,56,990 रखी गई है। इन्हें Haier की भारतीय वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। सेल 1 मई से शुरू हो चुकी है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। 
 

Haier C90, C95 OLED TV Specifications

जैसा कि पहले बताया गया है, C90 OLED TV को कंपनी ने 55, 65 और 77 इंच साइज में पेश किया है जबकि C95 OLED TVs को 55 और 65 इंच में पेश किया है। दोनों ही मॉडल्स में स्लीक, बेजल लैस, मेटल डिजाइन मिलता है। टीवी में Dolby Vision IQ और HDR 10+ जैसे फीचर्स भी हैं। MEMC टेक्नोलॉजी के चलते ये स्मूद मोशन और कम से कम ब्लर वाला व्यूइंग एक्सपीरियंस देते हैं। गेमिंग के लिए C95 मॉडल में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, C90 मॉडल में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 

साउंड के लिए दोनों ही मॉडल्स में 2.1 चैनल सिस्टम मिलता है जिसके साथ में Dolby Atmos का सपोर्ट है। C95 में Harman Kardon स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी में 50W साउंड सिस्टम मिलता है। जबकि 77 इंच C90 मॉडल में सबसे पावरफुल 65W आउटपुट सिस्टम दिया गया है। dbx-tv टेक्नोलॉजी की मदद से इसमें हाइ-क्वालिटी, सिंक्रॉनाइज्ड साउंड मिलती है। 

Haier के ये नए OLED TVs ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Google TV पर रन करते हैं। टीवी में 3GB रैम दी गई है और 32GB स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। टीवी के साथ कंपनी ने सोलर पावर्ड रिमोट दिया है जो ईको-फ्रेंडल चार्जिंग ऑफर करता है। इसमें USB Type-C पोर्ट भी मिल जाता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »