भारत में लैपटॉप मार्केट में काफी नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होते रहते हैं। अगर आप 15,000 रुपये के बजट में नया लैपटॉप तलाश रहे हैं और कुछ अच्छा खोज नहीं पा रहे हैं तो निराश न हों। Flipkart पर Flipkart Big Saving Days सेल चल रही है। सेल के दौरान लैपटॉप पर अच्छी खासी डील्स मिल रही हैं। हम आपके लिए ऐसी ही डील्स वाले तीन ऑप्शन लेकर आए हैं। इनमें iball CompBook, ASUS Chromebook और Lenovo IdeaPad 3 शामिल हैं। आइए इन लैपटॉप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iball CompBook Pentium Quad Core: फ्लिपकार्ट पर iball CompBook Pentium Quad Core की कीमत 19,999 रुपये है, लेकिन 30 प्रतिशत छूट के बाद
13,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो Kotak Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% (1250 रुपये तक) बचत हो सकती है। समान फायदा SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर भी मिल रहा है। वहीं कोटक डेबिट कार्ड से 500 रुपये तक छूट मिल रही है। यह लैपटॉप 2,332 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई पर उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहक IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत यानी कि 3,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं। अगर बैंक ऑफर मिलता है तो कीमत 12,591 रुपये तक कम हो सकती है।
ASUS Chromebook Celeron Dual Core: ऑफर की बात करें तो ASUS Chromebook Celeron Dual Core की कीमत 25,990 रुपये है, लेकिन 34 प्रतिशत छूट के बाद
16,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर के लिए Kotak Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत यानी कि 1250 रुपये तक तक छूट मिल सकती है। समान फायदा SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर भी मिल रहा है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ASUS Chromebook Celeron Dual Core में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB और 64GB EMMC स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप Chrome OS पर काम करता है। इस
लैपटॉप का कुल वजन 1.43 किलो है।
Lenovo IdeaPad 3 Chromebook Celeron Dual Core: Lenovo IdeaPad 3 Chromebook Celeron Dual Core में 11.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इस
लैपटॉप में 4GB और 64GB EMMC स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप Chrome OS पर काम करता है। कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इसकी एमआरपी 24,840 रुपये है, लेकिन यह 33 प्रतिश छूट के बाद
16,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप को 2,749 रुपये प्रति माह की शुरुआती EMI पर भी खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% यानी कि 3 हजार रुपये तक छूट मिल सकती है। पुराना या मौजूदा लैपटॉप एक्सचेंज में देकर इसकी कीमत 12,300 रुपये तक कम हो सकती है।