प्रीमियम सेगमेंट की कोई लिमिट नहीं है। फीचर्स से लेकर प्राइस तक इस सेगमेंट में ऐसे-ऐसे प्रोडक्ट आ रहे हैं कि नजर ठहर जाती है। टीवी कैटिगरी के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। यहां 43 इंच और उससे ज्यादा स्क्रीन वाले टीवी को बड़े टीवी के तौर पर कैटिगराइज किया जाता है, लेकिन सामने अगर 165 इंच का टीवी हो, तो 43, 55, 65 इंच टीवी छोटे नजर आते हैं। C SEED एंटरटेनमेंट सिस्टम ने उसकी ‘C SEED N1 folding TV' सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने 103 इंच से 165 इंच साइज के टीवी लॉन्च किए हैं, जो HDR10+ सपोर्ट के साथ फोल्डिंग 4K स्क्रीन से लैस हैं यानी इन टीवी की स्क्रीन फोल्ड हो जाती है। स्क्रीन में 3,480Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो इसकी क्वॉलिटी को दर्शाता है।
C SEED N1 टीवी एक अल्ट्रा प्रीमियम टीवी हैं। यह अपने व्यूइंग एक्सपीरियंस और साउंड क्वॉलिटी से प्रभावित करते हैं। इनमें 100W के स्पीकर बिल्ट इन हैं। साउंड आउटपुट रेंज 60Hz से 22kHz के बीच है और साउंड सिस्टम को बाहरी स्पीकर के कनेक्शन के साथ बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए इन टीवी में पांच HDMI और दो USB पोर्ट दिए गए हैं। ये टीवी गोल्ड, सिल्वर, ब्लैक और टाइटेनियम कलर्स में उपलब्ध है।
टीवी की कीमत पहली बार में हैरान करती है, लेकिन फीचर्स से यह खुद को जस्टिफाई भी करती है। जानकारी के अनुसार, इन टीवी की कीमत लगभग 184,200 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 47 लाख 19 हजार 560 रुपये) से शुरू होती है।
C SEED टीवी की विशालकाय स्क्रीन किसी मूर्ति की तरह नजर आती है। जब इसके फोल्ड खुलते हैं, तो उसके साथ ही यह अपने लिए स्टैंड भी तैयार कर लेती है। इसमें एल्युमिनियम बेस के साथ 4K माइक्रोएलईडी डिस्प्ले है। स्क्रीन को बाएं या दाएं 180 डिग्री पर रोटेट किया जा सकता है। ट्रू ब्लैक आउटपुट को सपोर्ट करने के लिए टीवी में स्क्रीन कोटिंग है और एचडीआर भी सपोर्ट करता है। ये टीवी 1,000 निट्स ब्राइटनेस और 16-बिट कलर प्रोसेसिंग में सक्षम है। 165 इंच डिस्प्ले वाले बड़े मॉडल में मैक्सिमम 800 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है। गौरतलब है कि कंपनी 201 इंच का टीवी भी डेवलप कर चुकी है, जिसे पोर्श डिजाइन स्टूडियो ने डिजाइन किया है।