Blaupunkt ने लॉन्च किए दो ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर, जानें कीमत और फीचर्स

Blaupunkt PS150 में 100 वॉट की पावर दी गई है। इसमें एक 8 वूफर और एक 1 ट्वीटर मिलकर पावरफुल साउंड प्रदान करते हैं।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 23 सितंबर 2023 14:16 IST
ख़ास बातें
  • कीमत की बात की जाए तो Blaupunkt PS75 की कीमत 8,999 रुपये है।
  • कीमत की बात की जाए तो Blaupunkt PS150 की कीमत 11,999 रुपये है।
  • Blaupunkt PS75 में 1 ट्वीटर और दो बड़े 5.25 वूफर शामिल किए गए हैं।

Blaupunkt PS75 की बैटरी 12 घंटे तक चलती है।

Photo Credit: Blaupunkt

जर्मन इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Blaupunkt ने भारतीय बाजार में अपने दो पार्टी स्पीकर्स PS150 और PS75 लॉन्च कर दिए हैं। ये मॉडर्न स्पीकर्स पार्टी और म्यूजिक लवर्स के लिए एक फुल पैकेज प्रदान करते हैं। Blaupunkt PS75 और PS150 में 12 घंटे तक म्यूजिक प्रदान करने वाली बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Blaupunkt PS150 और PS75 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Blaupunkt PS75 और PS150 की कीमत


कीमत की बात की जाए तो Blaupunkt PS75  की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं Blaupunkt PS150 की कीमत 11,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये दोनों स्पीकर्स बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Blaupunkt की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध हैं।


Blaupunkt PS75 के फीचर्स


Blaupunkt PS75 में 1 ट्वीटर और दो बड़े 5.25 वूफर शामिल किए गए हैं। PS75 के साथ RGB लाइट्स दी गई हैं जो कि इसे एक परफेक्ट पार्टी डिवाइस बनाती हैं। ये म्यूजिक के साथ समय पर चमकती और कम होती हैं। PS75 एक आउटडोर और इंडोर इस्तेमाल के लिए बेस्ट स्पीकर है। इसे साउंड प्रदान करने के साथ-साथ पर्यावरण को देखते हुए डिजाइन किया गया है। यह स्पीकर एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लकड़ी के क्लासिक लुक के साथ एक नया ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो PS75 में 2400mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 12 घंटे तक चल सकती है। इसमें यूएसबी पोर्ट मिलता है, जिसका इस्तेमाल ड्राइव या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किया जा सकता है। इसमें एक AUX पोर्ट मिलता है जो कि अन्य डिवाइस को कनेक्ट करता है। PS75 की ऑडियो टेक्नोलॉजी यूजर्स को बेहतर म्यूजिक प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है।


Blaupunkt PS150 के फीचर्स


Blaupunkt PS150 में 100 वॉट की पावर दी गई है। इसमें एक 8 वूफर और एक 1 ट्वीटर मिलकर पावरफुल साउंड प्रदान करते हैं। PS150 के जरिए आप किसी पार्टी आयोजन कर सकते हैं, अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर फिल्म आदि देख सकते हैं। इसका डिजाइन साउंड आउटपुट को बढ़ाता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक चल सकती है। सेफ्टी के लिए PS150 में IPX4 रेटिंग दी गई है, जिससे छींटे, धूल और रेत आदि से सुरक्षा मिलता है। आप इसका इस्तेमाल आउटडोर इवेंट के लिए आसानी से कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए सभी ऑप्शन शामिल किए हैं।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 14 Pro 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो माइनिंग से रूस की करेंसी रूबल में आ रही मजबूती
  2. Honor Magic 8 सीरीज में जुड़ेंगे तीन नए स्मार्टफोन! Magic 8 Air होगा सबसे स्लिम, लीक में खुलासा
  3. Xiaomi 17 Ultra का डिजाइन आया सामने, Leica कैमरा सैम्पल में दिखा फोटोग्राफी का दम!
  4. Vodafone Idea ने कर दी मौज! Rs 3999 के इस पैक में 'डबल' हो गया डेटा, FREE बेनिफिट भी
  5. WhatsApp में आया एक और काम का फीचर! iOS यूजर्स के लिए ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  6. Oppo Reno 15 Pro Mini लॉन्च होगा 200MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक
  7. सस्ते स्मार्टफोन HMD Vibe 2 में होंगे 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स! लॉन्च से पहले खुलासा
  8. 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 14 Pro 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
  9. Honor Magic V6 में हो सकती है 7,200mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  10. OnePlus 15T में मिल सकती है 7,000mAh से अधिक की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.