Amazon Prime Day 2023 सेल अब लाइव है। 15 जुलाई और 16 जुलाई के बीच चलने वाली अमेजन की यह प्राइम डे सेल केवल 'Prime' मेंबर्स के लिए है। ई-कॉमर्स दिग्गज इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, घरेलू अप्लायंसेस के साथ-साथ कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट देने का दावा कर रहा है। अगर आप एक बड़े साइज का टीवी, खासतौर पर 50-इंच साइज में, खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप इस सेल में कुछ बेस्ट डील्स की तलाश में हैं, तो हम आपकी मदद करने वाले हैं। हमने यहां पांच ऐसे टीवी इकट्ठे किए हैं, जो अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं और इनमें 50-इंच साइज का डिस्प्ले पैनल मिलता है। अच्छी बात यह है कि ये सभी 4K स्मार्ट टीवी 35,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं।
कीमत में अच्छी कटौती के साथ-साथ कुछ अन्य ऑफर्स को भी खरीदारी के समय बंडल किया जा सकता है, जैसे कि बैंक कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर। इस तरह आप किसी भी प्रोडक्ट को कम से कम कीमत में खरीद सकेंगे। बता दें कि ICICI Bank और SBI बैंक के कार्ड पर आप 10 प्रतिशत (मैक्सिमम कैप के साथ) की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। कुछ मॉडल्स पर इन दोनों बैंक के अलावा भी कुछ चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट ऑफर मौजूद है। खरीदारी से पहले अच्छे से जांचना न भूलें।
नोट:
Amazon Prime Day 2023 सेल केवल 48 घंटों तक चलेगी। यदि आप पहले से ही प्राइम सदस्य नहीं हैं, तो आपको इस सेल का फायदा उठाने के लिए पहले प्राइम सर्विस लेनी होगी। सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। एक प्लान 599 रुपये (3 महीनों के लिए) का भी है। यदि आप पूरे साल के लिए मेंबरशिप लेना चाहते हैं, तो आपको 1,499 रुपये का भुगतान करना होगा। Amazon उन यूजर्स के लिए 30-दिन का फ्री ट्रायल भी दे रहा है, जो इस मेंबरशिप को पहली बार ले रहे हैं।
Amazon Pime Day 2023 Sale: Best 50-inch Smart TV Offers
Redmi ने X50 मॉडल को 32,999 रुपये में पेश किया था। हालांकि, सेल के दौरान इसे 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यदि आप बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसे और अधिक सस्ता खरीदने का मौका मिलेगा।
रेडमी स्मार्ट टीवी रियलिटी फ्लो और विविड पिक्चर इंजन से लैस आता है। इसमें कई साउंड फॉर्मेट का सपोर्ट भी मिलता है, जिनमें इनबिल्ट स्पीकर के लिए डॉल्बी ऑडियो, EARC पर डॉल्बी एटमॉस पास-थ्रू और DTS Virtual:X शामिल हैं। टेलीविजन Android TV 10 पर चलता है। इसमें स्टॉक एंड्रॉयड टीवी लॉन्चर और Google असिस्टेंट मिलता है। Xiaomi के अन्य टेलीविज़न की तरह, Redmi TV में भी Google Chromecast बिल्ट-इन मिलता है।
Buy Now:
Rs. 29,999OnePlus TV 50 Y1S Pro को भारत में 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अमेजन की सेल के दौरान इसे 2,000 रुपये सस्ता, 30,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस टीवी पर भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स मिल रहे हैं।
वनप्लस टीवी में Android TV 10.0 OS मिलता है। TV HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। टीवी एक प्रीलोडेड गामा इंजन के साथ आता है, जो मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन (एमईएमसी) तकनीक से लैस है। मल्टीकास्ट और गूगल डुओ के लिए भी सपोर्ट मौजूद है। वनप्लस ने स्मार्ट टीवी को दो फुल-रेंज स्पीकर से लैस किया है जो कुल 24W का आउटपुट देता है। इसके अलावा, वनप्लस टीवी 50 वाई1एस प्रो में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट है। OnePlus ने नए स्मार्ट टीवी को 2GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस किया है।
Buy Now:
Rs. 32,999VU 50GloLED को भारत में 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Amazon Prime Day 2023 सेल के दौरान इस टीवी को 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स अलग से लगाए जा सकते हैं।
खासियतों की बात करें, तो VU GloLED TV सीरीज एक डेडिकेटेड AI ग्लो पिक्चर प्रोसेसर मिलता है। टेलीविजन में 400 निट्स की रेटेड ब्राइटनेस है, और एक साउंड सिस्टम है जिसमें 104W के रेटेड आउटपुट के साथ एक बिल्ट-इन सबवूफर है। VU GloLED में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है साथ ही हैंड्स-फ्री गूगल असिस्टेंट एक्सेस, क्रिकेट देखने के अच्छे अनुभव के लिए एक क्रिकेट मोड शामिल हैं। इसमें डॉल्बी विजन और HDR10 हाई डायनेमिक रेंज फॉर्मेट के लिए सपोर्ट भी है और साथ ही वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो-लेटेंसी मोड जैसे गेमिंग फीचर्स भी हैं।
Buy Now:
Rs. 32,999TCL 50P635
TCL 50P635 टीवी को अमेजन पर 30,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा, प्रोडक्ट पेज पर एक 1,000 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है, जिसे सलेक्ट करने पर चेकआउट पेज पर अपने आप 1,000 रुपये कम हो जाएंगे, जिसका मतलब है कि आप इसे कम से कम 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप इसमें बैंक ऑफर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको टीवी और सस्ता मिल सकता है।
Buy Now:
Rs. 29,990
iFFALCON iFF50U62
iFFALCON iFF50U62 इस लिस्ट की सबसे अच्छी डील में से एक है। टीवी को अमेजन पर 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस टीवी पर भी 1,000 रुपये का कूपन दिया जा रहा है, जिसे कार्ट में प्रोडक्ट जोड़ने से पहले चुनने से चेकआउट के समय 1,000 रुपये कम हो जाएंगे। इसका मतलब है कि आपको टीवी 24,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर मिल सकता है। इतना ही नहीं, यदि आप इसके ऊपर से बैंक ऑफर का फायदा लेते हैं, तो आपको टीवी और सस्ता मिल सकता है।
Buy Now:
Rs. 24,999