• होम
  • इंटरनेट
  • फ़ीचर
  • Amazon Prime Day 2023 Sale: टायर इन्फ्लेटर से लेकर प्रोजेक्टर हेडलैंप तक, ये हैं बेस्ट कार एक्सेसरीज डील्स

Amazon Prime Day 2023 Sale: टायर इन्फ्लेटर से लेकर प्रोजेक्टर हेडलैंप तक, ये हैं बेस्ट कार एक्सेसरीज डील्स

Amazon अपने सभी प्राइम मेंबर्स को कार एक्सेसरीज की बड़ी रेंज पर अच्छी छूट दे रहा है। सेल के आखिरी कुछ घंटों में आपको इन कार एक्सेसरीज डील्स पर एक नजर डालनी चाहिए।

Amazon Prime Day 2023 Sale: टायर इन्फ्लेटर से लेकर प्रोजेक्टर हेडलैंप तक, ये हैं बेस्ट कार एक्सेसरीज डील्स

Amazon Prime Day 2023 सेल आज रात 12 बजे खत्म हो जाएगी

ख़ास बातें
  • सेल के आखिरी कुछ घंटों में इन कार एक्सेसरीज पर नजर डालें
  • लिस्ट में टायर इन्फ्लेटर, बैटरी चार्जर, हाई प्रेशर वॉशर शामिल
  • चुनिंदा बैंकों के कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा
विज्ञापन
Amazon Prime Day Sale 2023 खत्म होने में अब चंद घंटे बचे हैं। सेल भारत में सभी प्राइम सदस्यों के लिए लाइव है। इस दौरान चुनिंदा बैंकों के कार्ड होल्डर्स प्रोडक्ट्स की लंबी रेंज पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। स्पेशल No-Cost EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। Amazon अपने सभी प्राइम मेंबर्स को कार एक्सेसरीज की बड़ी रेंज पर अच्छी छूट दे रहा है। सेल के आखिरी कुछ घंटों में आपको इन कार एक्सेसरीज डील्स पर एक नजर डालनी चाहिए।
 

Apollo Alnac 4G Tubeless Car Tyre

इस बड़े रेडियल कार टायर की भार उठाने की क्षमता 100 किलोग्राम और ट्रैड डेप्थ 8mm है। 195mm की अनुभाग चौड़ाई और 152.4mm की रिम चौड़ाई के साथ, प्रत्येक टायर का वजन 5.53 किलोग्राम है। 56 प्रतिशत की छूट के साथ, आइटम की कीमत 14,000 रुपये से घटकर 6,141 रुपये कर दी गई है।

यहां से खरीदें: 6,141 रुपये (MRP Rs. 14,000)
 

Qubo Smart Tyre Inflator

ABS प्लास्टिक से बने, बैटरी से चलने वाले इस टायर इन्फ्लेटर में एक स्मार्ट ऑपरेशन मोड है। यह कई नोजल, एक एलईडी लाइट के साथ आता है और डिजिटल सटीकता प्रदान करने का दावा करता है। यह 4,490 रुपये के मार्केट प्राइस से कम, 2,568 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।

यहां से खरीदें: 2,568 रुपये (MRP Rs. 4,490)
 

Bosch C7 Battery Charger

यह बैटरी चार्जर 12V कार बैटरी और 24-V कमर्शियल बैटरी के लिए सबसे उपयुक्त है। यह एक रेगुलेटिव फंक्शन के साथ आता है और ट्रिकल चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। यह डस्ट और स्पैश प्रूफ होने का भी दावा करता है। 6,571 रुपये की मूल कीमत के बजाय सेल के दौरान इसे 5,256 रुपये में बेचा जा रहा है।

यहां से खरीदें: 5,256 रुपये (MRP Rs. 6,571)
 

Osram H4 Projector Headlight

यह फ्रंट प्रोजेक्टर लाइट बाजार में लगभग 90 प्रतिशत कार मॉडलों के साथ कंपेटिबल होने का दावा करती है। यह 12V की सफेद एलईडी लाइट प्रदान करता है। 50 प्रतिशत की छूट के साथ, इसकी एक यूनिट इस प्राइम डे सेल के दौरान 6,880 रुपये के मार्केट प्राइस के बजाय 3,406 रुपये में उपलब्ध है।

यहां से खरीदें: 3,406 रुपये (MRP Rs. 6,880)
 

Castrol ‎Magnatec Stop-Start Engine Oil

यह फुल सिंथेटिक इंजन ऑयल अपनी ड्यूलॉक तकनीक के साथ 50 प्रतिशत तक अधिक इंजन सुरक्षा प्रदान करने और हर साल 60 लीटर तक ईंधन की बचत करने का दावा करता है। कंपनी के अनुसार, यह "पेट्रोल, डीजल या सीएनजी पर चलने वाले इंजनों के लिए सबसे उपयुक्त है। वर्तमान में, तेल का 3.5-लीटर जेरी कैन 2,125 में उपलब्ध है।

यहां से खरीदें: 2,125 रुपये (MRP Rs. 2,537)
 

Agaro Supreme High Pressure Washer

यह 1800 वाट हाई प्रेशर वॉशर 3 मीटर इनलेट पाइप, 8 मीटर आउटलेट पाइप, एक स्प्रे गन एक्सटेंशन रॉड, एक इनलेट फिल्टर, एक इनलेट कनेक्टर, एक टैप कनेक्टर, वाटर फिल्टर और एक 250 मिलीलीटर फोम स्प्रे बोतल के साथ आता है। वर्तमान में 50 प्रतिशत छूट पर यह 4,497 रुपये में उपलब्ध है।

यहां से खरीदें: 4,497 रुपये (MRP Rs. 8,990)
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. खून की तरह लाल हो गया इस देश का आसमान! तस्वीरें हो रही वायरल
  2. Realme GT 5 Pro होगा Super AI फोन! मिलेंगे 4 साल तक अपडेट्स! जानें डिटेल्स
  3. Bajaj Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलता है 113 किलोमीटर! जानें कीमत
  4. भारत में 5G यूजर्स की संख्या 2029 तक हो जाएगी 86 करोड़!
  5. वॉट्सऐप ने भारत में बैन किए 75 लाख एकाउंट्स, जानें कारण
  6. Sam Bahadur Box Office Collection Day 2: सैम बहादुर ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार! कमा डाले इतने करोड़
  7. Animal Box Office Collection Day 2: एनिमल की सूनामी! 2 दिनों में Rs 130 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन!
  8. ISRO के आदित्य एल-1 की बड़ी छलांग! सौर हवाओं की स्टडी की शुरू
  9. Ola Electric के S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें नया प्राइस
  10. OnePlus 12 लॉन्च 5 दिसंबर को! 24GB रैम, BOE AMOLED 2K डिस्प्ले के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स! जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »