पुराने एसी के बदले में ले जाएं नया 1.5 टन 5 स्टार AC, बस करना होगा ये छोटा सा काम

 ऑफर की बात की जाए तो Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC with Anti-Viral + PM 2.5 Filter  की कीमत 60,990 रुपये है, लेकिन इसे 39 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 37,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 28 जून 2022 18:16 IST
ख़ास बातें
  • पुराना एसी देकर नए एसी पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC को छूट के साथ खरीद सकते हैं।
  • Lloyd 1.5 Ton 5 Star एसी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

Photo Credit: Flipkart

एनर्जी की बचत करने वाली टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए आपको पुराने नॉन स्टार एसी को बदल कर नया ज्यादा एनर्जी स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदने चाहिए। जी हीं ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर आप अपना पुराना एसी देकर नए एसी पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। इस स्कीम के जरिए कंज्यूमर्स नए एसी पर अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। अगर आप अपने पुराने और ज्यादा पावर की खपत वाले एयर कंडीशनर से परेशान हो गए हैं तो नए एनर्जी बचत करने वाले एयर कंडीशनर से उसे बदल सकते हैं। यहां हम आपको इस डील के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC: ऑफर की बात की जाए तो LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC की कीमत 75,990 रुपये है, लेकिन इसे 41 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 44,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस एसी को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो वह न्यूनतम 2,094 रुपये से होती है। बैंक ऑफर की बात करें तो आप SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सबसे तगड़े ऑफर के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें आपको 5,250 रुपये तक की बचत हो सकती है जिसका लाभ आपको पुराना एसी एक्सचेंज करने पर ही मिलेगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस LG एसी की क्षमता 1.5 टन है, जिसे एनर्जी सेविंग के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है। यह ड्यूल इनवर्टर स्प्लिट टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें सुपर कंवर्टिबल 6 इन 1 कूलिंग, एचडी फिल्टर के साथ एंटी वायरस प्रोटेक्शन दिया गया है।

Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC with Anti-Viral + PM 2.5 Filter: ऑफर की बात की जाए तो Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC with Anti-Viral + PM 2.5 Filter  की कीमत 60,990 रुपये है, लेकिन इसे 39 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 37,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस एसी को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो वह न्यूनतम 1,765 रुपये से होती है। बैंक ऑफर की बात करें तो आप SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सबसे तगड़े ऑफर के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें आपको 5,250 रुपये तक की बचत हो सकती है जिसका लाभ आपको पुराना एसी एक्सचेंज करने पर ही मिलेगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lloyd के इस एसी की क्षमता 1.5 टन है। एनर्जी सेविंग के लिए इसमें 5 स्टार रेटिंग दी गई है। यह इनवर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है। इस एसी में एंटी वायरल प्लस PM 2.5 फिल्टर दिए गए हैं।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Cheapest AC, AC Replacement Scheme, Air Conditioner

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  2. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  3. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  4. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  5. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  6. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  7. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  8. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  9. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  10. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.