टीवी में कंपनी ने Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया है जिससे कंटेंट व्यूइंग का बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।
Acerpure Nitro Z सीरीज का 100 इंच टीवी एक QLED पैनल से लैस होकर आता है।
Photo Credit: Acerpure
Acer ने अपना नया स्मार्ट TV लॉन्च किया है जो कि विशाल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यह कंपनी का नया Acerpure Nitro Z सीरीज TV है। Acerpure Nitro Z Series टीवी में 100 इंच बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो कि इसका बड़ा हाइलाइट है। इसके साथ में 144Hz का रिफ्रेश रेट है और HDR10 का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में कंपनी ने Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया है जिससे कंटेंट व्यूइंग का बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें 3 जीबी की रैम है और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह साउंड के लिए Dolby Atmos को सपोर्ट करता है और 60W पावर वाले स्पीकर्स से लैस किया गया है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Acerpure Nitro Z सीरीज के 100 इंच टीवी की कीमत भारत में 2,59,999 रुपये है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
Acerpure Nitro Z सीरीज का 100 इंच टीवी एक QLED पैनल से लैस होकर आता है। इसमें 100 इंच डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जैसा कि पहले बताया गया है, इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है जिससे टीवी में कंटेंट व्यूइंग और साउंड का बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। टीवी में 3GB की रैम दी गई है और 32GB की स्टोरेज मिलती है। यह Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
यह टीवी गेमर्स के लिए भी कई फीचर्स कैरी करता है। इसमें ऑटो लो-लेटेंसी मोड फीचर दिया गया है जिससे स्मूद मोशन मिलता है। इसके साथ यह वेरिएबल रिफ्रेश रेट फीचर से लैस है जो फ्रेम के अनुसार बदलता रहता है। कंपनी ने इसमें एस्टिमेशन मोशन तकनीकी का इस्तेमाल किया है जिससे टीवी में गेमिंग के दौरान कम से कम लैग और मोशन ब्लर देखने को मिलता है।
साउंड की बात करें तो टीवी में 60W आउटपुट वाले स्पीकर्स लगे हैं। इसमें 5x2 ट्वीटर सेटअप मिलता है। टीवी Google TV पर रन करता है जिसमें कई तरह के फीचर्स यूजर को मिल जाते हैं। यह Google Assistant को सपोर्ट करता है। कई पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के एक्सेस के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाइ-फाई, HDMI, USB और अन्य पोर्ट्स का सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी