PUBG के ऑल्टरनेटिव Valheim को कैसे डाउनलोड करें, कीमत, गेमप्ले, सपोर्टेड डिवाइस: जानें सब कुछ

SteamCharts के अनुसार, वाइकिंग-थीम वाला यह सर्वाइवल गेम कई मल्टीप्लेयर गेम्स की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 फरवरी 2021 16:01 IST
ख़ास बातें
  • Valheim को लॉन्च के कुछ हफ्तों के अंदर बेहद लोकप्रियता मिल गई है
  • गेम 2 फरवरी 2021 में लॉन्च हुआ था
  • अभी तक गेम Steam में 3.9 पीक प्लेयर्स हासिल कर चुका है

Valheim को भारत में 529 रुपये में खरीदा जा सकता है

Valheim बेहद तेज़ी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। PC के इस सर्वाइवल गेम ने रिलीज़ के मात्र दो हफ्तों में Steam नें 3.9 लाख से अधिक पी प्लेयर्स हासिल कर लिए। तुलना के लिए बता दें कि इतने पीक प्लेयर्स हासिल करने में PUBG को 3 से 4 महीने लग गए थे। Valheim ने Steam चार्ट के "Top Games (By Current Players)" लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। Valheim को 2 फरवरी को रिलीज़ किया गया था। यह एक वाइकिंग थीम वाला सर्वाइवल गेम है। PUBG को टक्कर देने वाला यह गेम आखिर क्या है, इसका गेमप्ले कैसा है, इसकी भारत में कीमत क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करना है। इस आर्टिकल में हम आपको सभी जानकारियां दे रहे हैं।
 

Valheim Price in India, Supported Consoles

Valheim फिलहाल केवल PC के लिए उपलब्ध है। Playstation और Xbox के लिए अभी गेम उपलब्ध नहीं है। आप इसे Steam के जरिए 529 रुपये में खरीद सकते हैं। Valheim को अभी अर्ली एक्सेस पर रिलीज़ किया गया है। गेम के डेवलपर Iron Gate AB का कहना है कि वे इस ओपन वर्ल्ड सर्वाइवल गेम को और बेहतर बनाना चाहते हैं और आने वाले समय में कई नए एलिमेंट जोड़ने की योजना बना रहे हैं। गेम को खेलने के लिए 
 

Valheim Hardware Requirements

Minimum:
  • 64-bit प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
  • ओएस: Windows 7 या उससे नया वर्ज़न
  • प्रोसेसर: 2.6 गीगाहर्ट्ज़ डुअल कोर या इससे मिलता-जुलता
  • रैम: 4 जीबी रैम
  • ग्राफिक्स: GeForce GTX 500 सीरीज़ या इससे मिलता-जुलता
  • डायरेक्टएक्स: वर्ज़न 11
  • स्टोरेज: 1 जीबी स्पेस उपलब्ध होना जरूरी

Recommended:
  • 64-bit प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
  • ओएस: Windows 7 या उससे नया वर्ज़न
  • प्रोसेसर: i5 (3 गीगाहर्ट्ज़ या इससे बेहतर)
  • रैम: 8 जीबी रैम
  • नेटवर्क: स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन
  • ग्राफिक्स: GeForce GTX 970 सीरीज़ या इससे मिलता-जुलता
  • डायरेक्टएक्स: वर्ज़न 11
  • स्टोरेज: 1 जीबी स्पेस उपलब्ध होना जरूरी
 

Valheim Popularity

SteamCharts के अनुसार, वाइकिंग-थीम वाला यह सर्वाइवल गेम कई मल्टीप्लेयर गेम्स की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय है। हैरानी होती है कि Valheim स्टीम के "Top Games (By Current Players)" चार्ट में Counter-Strike: Global Offensive, Dota 2, PUBG, GTA 5 जैसे बेहद लोकप्रिय गेम्स के आसपास रहता है। स्टीम चार्ट में Valheim को अभी तक 3.9 लाख पीक प्लेयर्स हासिल हुए हैं और गेम ने रिलीज़ के बाद लगभग तीन हफ्तों में यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि PUBG को इतने पीक प्लेयर्स हासिल करने में तीन से चार महीने का समय लगा था। 
 

What is Valheim

Valheim एक वाइकिंग थीम वाला सर्वाइवल गेम है, जिसे 2 फरवरी को स्टीम अर्ली एक्सेस पर जारी किया गया था। लॉन्च के दो हफ्तों के अंदर गेम की 20 लाख कॉपी बेची जा चुकी थी और यह नंबर तेज़ी से बढ़ रहा है। Valheim को स्वतंत्र स्वीडिश गेम डेवलपर आयरन गेट एबी (Iron Gate AB) द्वारा विकसित और Coffee Stain Publishing द्वारा पब्लिश किया गया है। यह ओपन-वर्ल्ड सर्वाइवल और क्राफ्टिंग गेम है, जो वाइकिंग थीम पर आधारित है।  यह PvE (player vs environment) मॉडल पर काम करता है। Valheim की लोकप्रियता का एक कारण इसका आसान गेमप्ले मैकेनिज़्म भी है। इसके अलावा गेम में बेहतरीन विज़ुअल और इफेक्ट्स शामिल किए गए हैं
 

How to Play Valheim

गेम में आप एक छोटे से जंगल में अकेले गिरा दिए जाते हैं। गेम को सिंगल प्लेयर और को-ऑप PvE मैकेनिक्स दोनों तरीकों से खेला जा सकता है। PvE में आप अधिकतम 10 प्लेयर्स के साथ खेल सकते हैं। यदि आप नए हैं, तो ग्रुप के साथ खेलना फायदेमंद होता है, क्योंकि आप रणनीति के साथ खेलते हैं और आपको स्किल्स सुधारने का मौका मिलता है। क्योंकि यह एक सर्वाइवल गेम है, इसलिए स्किल्स जरूरी भाग है। गेम में आपको ज़िंदा रहने के लिए जानवरों का शिकार करना होता है। लकड़ियां और अन्य सामाग्री एकत्र करनी होती है। गेम धीरे-धीरे मुश्किल होता जाता है।

गेम में आपको जगह-जगह में कई तरह के जानवर मिलेंगे। कुछ शांत होते हैं, लेकिन कुछ खतरनाक भी होते हैं। आपको लकड़िया और अन्य सामग्री जुटानी होती हैं, जिससे आप घर बनाते हैं और तीर और भाले भी बनाते हैं। गेम की शुरुआत में आपको Eikthyrnir को मारना होता है, दो एक विशाल बारहसिंगा है। गेम में आपको कई विशाल जानवार मिलते हैं, जिन्हें मारना काफी मुश्किल होता है, इसलिए आपको अपने स्किल्स को समय के साथ बढ़ाना होगा और आपको हथियारों को भ अपग्रेड करते रहना होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
  2. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco M7 Plus 5G के नए RAM वेरिएंट की भारत में 22 सितंबर से होगी बिक्री
  2. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
  3. iPhone Air vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  4. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
  5. गाजा में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वर्कर्स को बाहर करेगी Microsoft
  6. Vivo X300 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च, Pro मॉडल में होगा 6.78 इंच डिस्प्ले
  7. Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Moto Pad 60 Neo भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. India vs Pakistan Asia Cup देखना है फोन पर तो इतना आएगा खर्च, Sony LIV के प्लान्स के बारे में जानें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.