बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) जैसा पॉपुलर गेम बनाने वाली कंपनी Krafton गेमिंग लवर्स के लिए एक धमाकेदार इवेंट लेकर आ रही है। कंपनी ने भारत में ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित करने की घोषणा की है। यह एक ग्लोबल चैंपियनशिप होगी जिसका नाम इंडिया-कोरिया इनविटेशनल (India-Korea Invitational) रखा गया है। चैंपियनशिप 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगी। यह भारत की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में होने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने 8 टॉप ई-स्पोर्ट्स टीमें बनाई हैं जो कोरिया की टीमों से भिड़ेंगी। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Krafton भारत में India-Korea Invitational ई-स्पोर्ट्स मुकाबला करवाने जा रही है। इसमें BGMI, Road To Valor: Empires जैसे कई मुख्य गेम शामिल होंगे। विजेताओं को 1 करोड़ का ईनाम देने की घोषणा की गई है। मुकाबला सभी के लिए होगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने की बात कही जा रही है। टूर्नामेंट कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण काफी रोचक होने वाला है। जिसमें गेमर्स के स्किल्स देखने को मिलेंगे। खास बात ये भी है कि इवेंट को महत्वपूर्ण बनाने के लिए इसमें दोनों देशों के सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे। यह अपनी तरह का अनोखा इवेंट होगा। भारत ई-स्पोर्ट्स कम्युनिटी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। ताकि गेमर्स के स्किल भी पहचाने जा सकें।
क्राफ्टन इंडिया के सीईओ सीन ह्युनिल सोहन ने कहा कि भारत कोरिया के बीच होने वाला ये टूर्नामेंट कंपनी के ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लक्ष्य में मील का एक पत्थर साबित होगा।
भारत की ओर से जो 8 टीमें बनाई गई हैं, उनके नाम हैं-
1. GLADIATORS ESPORTS
2. BIG BROTHER ESPORTS
3. TEAM X SPARK
4. BLIND ESPORTS
5. GODS REIGN
6. MEDAL ESPORTS
7. REVENANT ESPORTS
8. TWM GAMING
वहीं, कोरिया की ओर से जो टीमें भिड़ने के लिए आ रही हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं-
1. ROX
2. NS RedForce
3. Dplus KIA
4. Eagle Owls
5. MARU GAMING
6. DUKSAN ESPORTS
7. emTek StormX
8. ZZ
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।