FAU-G Review: PUBG Mobile से बेहतर?

FAU-G Review in Hindi: FAU-G में चर्चा के लिए और खेलने बहुत अधिक कंटेंट नहीं है। यह केवल सिंगल-प्लेयर कैंपेन के साथ आता है। गेम में आपका किरदार लेफ्टिनेंट सिंह हैं।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 28 जनवरी 2021 11:54 IST
ख़ास बातें
  • FAU-G को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज़ किया गया है
  • गेम में फिलहाल सिंगल-प्लेयर कैंपेन मोड शामिल है
  • डेवलपर्स जल्द दो नए मोड्स जोड़ेंगे

FAU-G Review in Hindi: एफएयू-जी का डाउनलोड साइज़ 460MB से अधिक है

FAU-G Review in Hindi: FAU-G का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा था और आखिरकार भारतीयत गेमिंग कंपनी द्वारा विकसित यह एक्शन शूटर मोबाइल गेम ने गूगल प्ले पर दस्तक दे दी है। यह गेम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लाइव हुआ और यह रिव्यू लिखने तक एक मिलियन यानी 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। FAU-G को nCore Games द्वारा विकसित किया गया है, जो कि बैंगलोर में स्थित एक स्टूडियो है। गेम को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा भी प्रमोट किया गया है, जो इसके विकास में भी शामिल थे। अब बात आती है कि FAU-G (एफएयू-जी) मोबाइल गेम वास्तव में है कैसा? हमने Android पर एफएयू-जी डाउनलोड किय और ये है इसका रिव्यू।

FAU-G में चर्चा के लिए और खेलने बहुत अधिक कंटेंट नहीं है। यह केवल सिंगल-प्लेयर कैंपेन के साथ आता है। गेम में आपका किरदार लेफ्टिनेंट सिंह हैं। आपकी रेजिमेंट पर गालवान घाटी में चीनी विरोधियों द्वारा घात लगाई जाती है। गेमप्ले काफी सिंपल है, जिसमें दुश्मनों के झुंड के साथ लड़ाई झगड़े होते हैं और दुखद बात यह है कि गेमप्ले या कॉम्बेट में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते। गेम में हथियारों के नाम पर केवल डंडे मिलते हैं, बाकि आपके लात-घूसे ही बरसाने होते हैं। कहीं न कहीं यहां गलवान घाटी की असल झड़प की नकल करने की कोशिश की गई है, क्योंकि वहां भी दोनों सेनाओं के बीच लात-घूसों और लाठी-डंडों से झड़प हुई थी। ब्रॉलर मैकेनिक्स में केवल दो बटन हैं, पहला 'हिट' और दूसरा 'ब्लॉक', जिसमें से आपको 'ब्लॉक' बटन की शायद ही कहीं आवश्यकता पड़े। इसमें आपको कहीं-कहीं ऐसे स्थान भी मिलेंगे, जहां आप अपनी हेल्थ को वापस बढ़ा सकते हैं।

जैसा कि हमने बताया कि गेम काफी सिंपल है, जिसका मतलब है कि आप गेम के पूरे कैंपेन को केवल एक बटन को बार-बार टैप करके खत्म कर सकते हैं। इसे दूसरे शब्द में बोरिंग भी कहा जा सकता है। कुछ दिलतस्प हिंदी डायलोग भी हैं, लेकिन वे भी बार-बार दोहराए जाते हैं। शुरुआत में आपको यह अच्छे लगंगे, लेकिन हो सकता है कि आप इनसे जल्द ही बोर हो जाएं। ग्राफिक्स की बात करें तो 2021 में लॉन्च हुए गेम के हिसाब से ग्राफिक्स काफी पुराने लगते हैं। हालांकि, यहां ध्यान देना जरूरी है कि nCore Games का कहना है कि डेवलपर गेम में जल्द 'Free For All' और 5v5 'Team Deathmatch' मोड भी जोड़ेगा। उम्मीद है कि ये दो मोड FAU-G को अधिक रोमांचक बनाएंगे।

nCore के सह-संस्थापक विशाल गोंडल के अनुसार, गेम को बनाने के लिए एक असल भारतीय कहानी से प्रेरणा ली गई है। लेकिन कहीं न कहीं गेम में और भी बहुत कुछ जोड़ा जा सकता था, जैसे कि स्टेल्थ, नए कॉम्बेट सेट, अलग-अलग तरह के दुश्मन या मिशन और अनलॉक करने के लिए नए आइटम्स।

वर्तमान स्थिति में, FAU-G का गेमप्ले बहुत छोटा और अधूरा महसूस होता है। उम्मीद है कि भविष्य में इसे कुछ अच्छे अपडेट मिले और इसमें कई नई चीज़े जोड़ी जाए, लेकिन फिलहाल के लिए इतने छोटे और अधूरे गेम के लिए ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता। डेवलपर्स ने शुरुआत से ही स्पष्ट कर दिया था कि FAU-G का उद्देश्य PUBG Mobile की जगह लेना नहीं है।
Advertisement

गेम को देखने के बाद, यह स्पष्ट है कि डेवलपर कुछ अलग और नया बनाना चाहता था, और टीम इसके लिए श्रेय की हकदार है। हालांकि, गेम में अभी कुछ मोड्स जोड़े जाने बाकी हैं। बेहतर होता यदि गेम की घोषणा या रिलीज़ इसके ऊपर कुछ और काम करने के बाद होती। FAU-G गूगल प्ले पर 460MB से अधिक साइज़ में आता है और इस हिसाब से यह बहुत अधिक मनोरंजन की पेशकश नहीं करता है, लेकिन नए मोड के आने के साथ, हो सकता है हमारा नज़रिया बदल जाए।
 

खूबियां:

ऑरिजनल आईपी
Advertisement
सिंगल कंट्रोल्स
अनूठी भारतीय सेटिंग
 

कमियां:

औसत ग्राफिक्स
Advertisement
कंटेंट की कमी
बोरिंग

रेटिंग (10 में से): 5
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  2. Samsung के Galaxy Z Fold 8 दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  3. Redmi Turbo 5 में मिल सकता है 6.5 इंच LTPS डिस्प्ले
  4. Xiaomi 17 Ultra में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  5. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  2. Samsung के Galaxy Z Fold 8 दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  3. Redmi Turbo 5 में मिल सकता है 6.5 इंच LTPS डिस्प्ले
  4. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  5. Samsung ने दिखाया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का डिजाइन, जल्द हो सकता है लॉन्च
  6. iQOO 15 अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  7. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  8. iPhone 20 यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बदलकर रख देगा? एक नई टेक्नोलॉजी पर तेजी से हो रहा है काम
  9. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  10. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.