Urfi Javed and Chetan Bhagat Social Media War : उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपने ड्रेसिंग सेंस तो कभी बेबाक अंदाज से वह अपने चाहने वालों का दिल जीत लेती हैं। कई लोग उनके इस अंदाज पर आए दिन कोई ना कोई कमेंट कर ही देते हैं। ऐसे में उर्फी भी कहां पीछे रहने वालों में से हैं। वह भी अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देने से बिल्कुल नहीं कतराती हैं। इन दिनों उर्फी जावेद की जंग जाने माने लेखक चेतन भगत से चल रही है। आइए जानें क्या है यह पूरा मामला।
चेतन भगत ने कही यह बातदरअसल हुआ यह कि कुछ दिनों पहले चेतन भगत ने किसी कार्यक्रम के दौरान कह दिया कि ‘ आज की यंग जेनरेशन बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की फोटो देख रही है।' बस इसके बाद उर्फी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने चेतन भगत पर तंज कसते हुए उन पर मीटू मूवमेंट के दौरान लगे केस पर कमेंट कर दिया। इसके बाद चेतन भगत ने भी एक पोस्ट किया है।
क्या कहा चेतन भगत ने? अपने पक्ष को रखते हुए चेतन ने लिखा, ‘मैंने किसी से ना कोई बात की, ना मिला और ना ही जान पहचान बनाने की कोशिश की है। यह जो कुछ भी फैलाया जा रहा है वो गलत है। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया, ना किसी के बारे में कुछ गलत कहा। मुझे यह लगता है कि लोगों को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करने से रोकने और अपने फिटनेस और करियर पर ध्यान देने को कहना कुछ गलत नहीं है।‘
लेखक ने कहा युवाओं को किताबें पढ़नी चाहिएआपको बता दें कि चेतन भगत ने एक शो के दौरान यह भी कहा था कि हमारे युवाओं को किताबें पढ़नी चाहिए। इंटरनेट अच्छी चीज है। मगर आज के युवा पूरा समय इंटरनेट पर रील्स देखते रहते हैं और फोटो पर लाइक्स करते रहते हैं। वह उर्फी की फोटो लाइक करते रहते हैं। मुझे उर्फी के सभी ड्रेस के बारे में पता है। उर्फी की गलती नहीं वो अपना करियर बना रही हैं। आज मैं उर्फी की फोटो देखकर आया हूं। आज उन्होंने दो फोन पहने हैं। उर्फी जैसे लोग मिलते रहते हैं और कहानियां बनती रहती हैं।