• होम
  • मनोरंजन
  • ख़बरें
  • Stree 2 Teaser : लौट आई ‘स्‍त्री’, मेकर्स ने ऑनलाइन शेयर किया फ‍िल्‍म का टीजर, कब होगी रिलीज? जानें

Stree 2 Teaser : लौट आई ‘स्‍त्री’, मेकर्स ने ऑनलाइन शेयर किया फ‍िल्‍म का टीजर, कब होगी रिलीज? जानें

Stree 2 Teaser : ‘स्‍त्री 2’ की कहानी भी चंदेरी पर ही बुनी गई है और वही स्‍टारकास्‍ट फ‍िल्‍म में है, जो इसके पहले पार्ट में थी।

Stree 2 Teaser : लौट आई ‘स्‍त्री’, मेकर्स ने ऑनलाइन शेयर किया फ‍िल्‍म का टीजर, कब होगी रिलीज? जानें

Photo Credit: Screen Grab

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी टीजर में दिखाई दे रहे हैं।

ख़ास बातें
  • स्‍त्री 2 का टीजर हुआ रिलीज
  • 15 अगस्‍त को बड़े पर्दे पर आएगी
  • मेकर्स ने ऑनलाइन रिलीज किया टीजर
विज्ञापन
Stree 2 Teaser : पिछले साल जब यह खबर आई कि फ‍िल्‍म स्‍त्री का अगला पार्ट साल 2024 में अगस्‍त में रिलीज होगा, तो फैंस काफी खुश नजर आए। यह खुशी आज दोगुनी हो गई है। 2018 की सुपरहिट फ‍िल्‍म स्‍त्री (Stree) के अगले पार्ट ‘स्‍त्री 2' (Stree 2) का टीजर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। खास यह है कि ‘स्‍त्री 2' के टीजर को थिएटर्स में दिखा दिया गया था, लेकिन इंटरनेट पर यह अबतक नहीं आया था। ‘स्‍त्री 2' की कहानी भी चंदेरी पर ही बुनी गई है और वही स्‍टारकास्‍ट फ‍िल्‍म में है, जो इसके पहले पार्ट में थी।   

मुख्‍य भूमिकाओं की बात करें तो राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर,  पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी टीजर में दिखाई दे रहे हैं। सभी किरदार पहले पार्ट में भी थे। टीजर में दिखाए गए एक गाने की झलक में ऐक्‍ट्रेस तमन्ना भाटिया भी दिख रही हैं। क्‍या उनका रोल सिर्फ गाने तक है या कहानी में भी तमन्‍ना को शामिल किया गया है, यह अभी साफ नहीं है। 

2018 में आई स्‍त्री का अंत काफी रोचक था। राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर मिलकर स्‍त्री को चंदेरी गांव से भगा देते हैं, जो एक भूतनी है। लेकिन आखिर में दिखाया जाता है कि भूतनी की शक्तियां जिस चुटिया में हैं, वह श्रद्धा के ही पास है। तो क्‍या श्रद्धा अब भू‍तनी बन गई हैं या वही स्‍त्री हैं। इस सवाल में दर्शकों को उलझाए रखा था। मेकर्स ने कहानी को ऐसे मोड़ पर खत्‍म किया था, जहां से इसके अगले भाग की उम्‍मीद बन रही थी। 
 


टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक। यह फ‍िल्‍म की रिलीज डेट को भी क्लियर करता है, जिसमें आजादी से मतलब 15 अगस्‍त है। यानी फ‍िल्‍म स्‍वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज की जाएगी। स्‍त्री 2 का टीजर भी श्रद्धा की एंट्री से ही शुरू होता है। 

चंदेरी के हर घर में लिखा होता है- ओ स्त्री कल आना। इस बार कोई उसे मिटा रहा है। यह बताता है कि चंदेरी में स्‍त्री का खौफ लौट आया है। पहले भाग में मेकर्स ने थ्र‍िलर को कॉमिडी के साथ परोसा था। इस दफा डर को ज्‍यादा दिखाया गया है। तो क्‍या फ‍िल्‍म में अब कॉमिडी नहीं होगी। मुमकिन है कि मेकर्स ने यह सीक्रेट रखा हो। बहरहाल, पूरा टीजर काफी दिलचस्‍प है और फ‍िल्‍म के पहले भाग से भी कनेक्‍ट करता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या इस साल हो जाएगी 90 करोड़ के पार: रिपोर्ट
  2. Realme P3 5G में होगी 8GB रैम, ढेर सारे कलर्स में होगा लॉन्‍च!
  3. बिटकॉइन में जोरदार तेजी, एक लाख डॉलर के निकट पहुंचा प्राइस
  4. विस्‍फोट के बाद ब्रह्मांड में फैली तारे की धूल, James Webb टेलीस्‍कोप ने किया कैप्‍चर, देखें 3D इमेज
  5. 50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले के साथ Realme 14 Pro 5G लॉन्च, कीमत 24,999 रुपये से शुरू
  6. स्पेस डॉकिंग में कामयाबी हासिल करने वाला चौथा देश बना भारत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
  7. Linkdin Report : 10 में से 8 लोगों को नए साल 2025 में नई नौकरी की तलाश
  8. Realme 14 Pro+ 5G भारत में 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. ISRO : क्‍या होती है स्पेस डॉकिंग? अंतरिक्ष में दो स्‍पेसक्राफ्ट जोड़ने से भारत को क्‍या फायदा होगा? जानें
  10. WhatsApp ने पेश किए नए फीचर्स, आपकी सेल्‍फी बनेगी स्‍टीकर, इफेक्‍ट्स लगाकर खींच पाएंगे फोटोज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »