PS-1 एडवांस बुकिंग : 500 करोड़ के बजट वाली फ‍िल्‍म देखने को ‘क्रेजी’ हुए लोग, इस शहर में सुबह 4.30 बजे के शो भी हाउसफुल!

PS-1 : कई थिएटर्स ने फ‍िल्‍म के सुबह 5 बजे से भी पहले के शो खोलने का फैसला किया और चेन्‍नई में तो फ‍िल्‍म के सुबह 4.30 बजे के शो भी हाउसफुल हो चुके हैं।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 28 सितंबर 2022 19:35 IST
ख़ास बातें
  • 30 सितंबर को रिलीज हो रही है फ‍िल्‍म
  • इसे तमिल, हिंदी, मलयालम, तेलेगु और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा
  • 500 करोड़ बताया जाता है फ‍िल्‍म का बजट

फ‍िल्‍म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्‍चन, कार्थी, जयम रवि समेत कई कलाकार काम कर रहे हैं। शुक्रवार को PS-1 का पहला भाग रिलीज होना है।

इस शुक्रवार बॉक्‍स ऑफ‍िस पर दो बड़ी फ‍िल्‍मों की टक्‍कर होने जा रही है। 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर निर्देशक मणिरत्‍नम की फ‍िल्‍म 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' (PS-1) और ऋतिक रोशन व सैफ अली खान स्‍टारर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) आमने-सामने होंगी। दोनों ही फ‍िल्‍मों के टिकट्स की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में यह जानना दिलचस्‍प हो जाता है कि कौन सी फ‍िल्‍म किस पर भारी पड़ रही है। खास यह भी है कि फ‍िल्‍म विक्रम वेधा हिंदी में रिलीज हो रही है, जबकि PS-1 को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।   

जानकारी के मुताबिक, दर्शकों में इन दोनों फ‍िल्‍मों को लेकर क्रेज है, लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में PS-1 यानी 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में इस फ‍िल्‍म के पहले दिन के  टिकट सोल्‍ड आउट हो गए हैं। हाल यह है कि कई थिएटर्स ने फ‍िल्‍म के सुबह 5 बजे से भी पहले के शो खोलने का फैसला किया और चेन्‍नई में तो फ‍िल्‍म के सुबह 4.30 बजे के शो भी हाउसफुल हो चुके हैं। 

दक्षिण भारत में PS-1 को लेकर जबरदस्‍त क्रेज है। हिंदी पट्टी यानी नॉर्थ इंडिया में इस फ‍िल्‍म के एडवांस टिकटों को लेकर अभी जानकारी है। बताया जाता है कि नॉर्थ के राज्‍यों में इसे विक्रम वेधा के मुकाबले कम स्‍क्रीन्‍स दी जाएंगी। फ‍िल्‍म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्‍चन, कार्थी, जयम रवि समेत कई कलाकार काम कर रहे हैं। शुक्रवार को PS-1 का पहला भाग रिलीज होना है और फ‍िल्‍म कुल 2 हिस्‍सों में बनकर तैयार होगी। यह एक बड़े बजट की फ‍िल्‍म है। बताया जाता है कि करीब 200 करोड़ रुपये तो इसके पहले भाग में ही खर्च हुए हैं। 

फ‍िल्‍म की कहानी चोल साम्राज्य पर आधारित है। इसे लेकर दर्शकों में इतनी उत्‍सुकता है कि अकेले फ‍िल्‍म के तमिल वर्जन ने एडवांस बुकिंग से 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन सोमवार तक कर लिया था। निर्देशक मणिरत्‍नम इस फ‍िल्‍म को ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने मुंबई आकर मल्‍टीप्‍लेक्‍स सीरीज के मालिकों से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि मुलाकात सफल रही और PS-1 के टिकटों की कीमत पूरे भारत में 100 रुपये होगी। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi 15C 5G vs Realme C85 5G vs Samsung Galaxy A17 5G: जानें कौन सा फोन है बेहतर
  2. कबूतरों में लगा दी चिप! ड्रोन की तरह होंगे रिमोट से कंट्रोल
  3. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
  4. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
  5. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme P4x लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
  2. आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, ऐसे करें चेक, ऑनलाइन हो जाएगा सारा काम
  3. iPhone 17 सीरीज में सस्ता मॉडल ला रही Apple, डिस्प्ले फीचर्स लीक!
  4. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
  5. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme P4x लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. बीच से मुड़ती है फोन की स्क्रीन! Nubia Fold, Flip3 हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, जानें कीमत
  7. Jio का 365 दिनों की वैधता वाला प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग, Netflix, Amazon का सब्सक्रिप्शन और 1000 TV चैनल
  8. घर बैठे Aadhaar में अपडेट कर पाएंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस, UIDAI ला रहा नया फीचर
  9. Realme P4x 5G का आज भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स, जानें सबकुछ
  10. 50MP कैमरा, 6400mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा गजब सस्ता, ये है डील
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.