इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने जा रही है। 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' (PS-1) और ऋतिक रोशन व सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) आमने-सामने होंगी। दोनों ही फिल्मों के टिकट्स की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ रही है। खास यह भी है कि फिल्म विक्रम वेधा हिंदी में रिलीज हो रही है, जबकि PS-1 को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, दर्शकों में इन दोनों फिल्मों को लेकर क्रेज है, लेकिन
एडवांस बुकिंग के मामले में PS-1 यानी 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में इस फिल्म के पहले दिन के टिकट सोल्ड आउट हो गए हैं। हाल यह है कि कई थिएटर्स ने फिल्म के सुबह 5 बजे से भी पहले के शो खोलने का फैसला किया और चेन्नई में तो फिल्म के सुबह 4.30 बजे के शो भी हाउसफुल हो चुके हैं।
दक्षिण भारत में PS-1 को लेकर जबरदस्त क्रेज है। हिंदी पट्टी यानी नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म के एडवांस टिकटों को लेकर अभी जानकारी है। बताया जाता है कि नॉर्थ के राज्यों में इसे विक्रम वेधा के मुकाबले कम स्क्रीन्स दी जाएंगी। फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि समेत कई कलाकार काम कर रहे हैं। शुक्रवार को PS-1 का पहला भाग रिलीज होना है और फिल्म कुल 2 हिस्सों में बनकर तैयार होगी। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। बताया जाता है कि करीब 200 करोड़ रुपये तो इसके पहले भाग में ही खर्च हुए हैं।
फिल्म की कहानी चोल साम्राज्य पर आधारित है। इसे लेकर दर्शकों में इतनी उत्सुकता है कि अकेले फिल्म के तमिल वर्जन ने एडवांस बुकिंग से 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन सोमवार तक कर लिया था। निर्देशक मणिरत्नम इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई आकर मल्टीप्लेक्स सीरीज के मालिकों से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि मुलाकात सफल रही और PS-1 के टिकटों की कीमत पूरे भारत में 100 रुपये होगी।