ट्रेंडिंग न्यूज़

PS 1 : 200 करोड़ के बजट में बनी 'पोन्नियिन सेलवन -1' का टिकट होगा 100 रुपये! दर्शकों के लिए बड़े ऑफर की तैयारी में निर्देशक मणिरत्नम

PS 1 : बताया जाता है कि मणिरत्नम ने मल्टीप्लेक्स सीरीज को आंशिक रूप से आश्वस्त किया है। पोन्नियिन सेलवन के लिए सिंगल-प्राइस पॉलिसी काम करेगी या नहीं, इस पर बातचीत अभी जारी है

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 27 सितंबर 2022 21:55 IST
ख़ास बातें
  • यह फ‍िल्‍म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी
  • फिल्म तमिल उपन्‍यास पर बेस्‍ड है, जिसकी कहानी चोल साम्राज्य की है
  • उपन्‍यास को कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा था

PS 1 : निर्देशक मणिरत्नम का कहना है कि वह पोन्नियिन सेलवन-1 को ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं।

राष्‍ट्रीय सिनेमा दिवस पर 75 रुपये की टिकट को लेकर लोगों में जो उत्‍साह देखने को मिला, उसने फ‍िल्‍म निर्माताओं में जोश भर दिया है। ब्रह्मास्‍त्र (brahmastra) और चुप (Chup) जैसी फ‍िल्‍मों को इसका काफी फायदा मिला। टिकटों के दाम कम करके सिनेमाघरों में भीड़ खींचने की तैयारी एक बार फ‍िर से शुरू हो गई है। जाने-माने निर्देशक मणिरत्नम की नई फ‍िल्‍म पोन्नियिन सेलवन -1 (Ponniyin Selvan-1) की टिकट की कीमत पूरे भारत में 100 रुपये रखे जाने की बात सामने आ रही है। यह फ‍िल्‍म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। बताया जाता है कि इस सप्ताह की शुरुआत में मणिरत्नम ने मल्टीप्लेक्स एसोसिएशनों के साथ मुलाकात की, जिसके लिए वह चेन्नई से मुंबई पहुंचे थे।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, एक जानकार सोर्स ने बताया है कि मणिरत्नम ने मल्टीप्लेक्स सीरीज को आंशिक रूप से आश्वस्त किया है। पोन्नियिन सेलवन के लिए सिंगल-प्राइस पॉलिसी काम करेगी या नहीं, इस पर बातचीत अभी जारी है, लेकिन संकेत उत्साहजनक हैं। अगर एक 200 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म को दर्शकों को 100 रुपये प्रति टिकट पर ऑफर किया जाता है, तो सिनेमाघरों का भविष्य इतना अंधकारमय नहीं दिखाई देता। 

रिपोर्ट कहती है कि निर्देशक मणिरत्नम का कहना है कि वह पोन्नियिन सेलवन-1 को ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। उनका कहना है कि फ‍िल्‍म आज के दर्शकों के लिए बहुत प्रासंगिक होगी। जब उन्‍होंने पहली बार इसकी कहानी को पढ़ा, तो यह उन्‍हें एक बड़े पर्दे की फ‍िल्‍म की तरह लगी थी। 

बड़े बजट की यह फ‍िल्‍म भी अलग-अलग पार्ट में बनकर तैयार होगी। फ‍िल्‍म में ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रभु, आर. सरथकुमार, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, रहमान और आर. पार्थिबन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। 

पोन्नियिन सेलवन-1 जिसे शॉर्ट में 'PS 1' भी कहा जाता है, एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म तमिल उपन्‍यास पर आधारित है, जिसकी कहानी चोल साम्राज्य के आसपास की है। उपन्‍यास को कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा था। फ‍िल्‍म के टिकट 100 रुपये में मिलना जाहिर तौर पर दर्शकों को खुश करेगा। हालांकि यह रिलीज के साथ ही पता चलेगा कि मणिरत्‍नम और मल्‍टीप्‍लेक्‍स सीरीज के बीच क्‍या बात फाइनल हुई है और क्‍या वाकई फ‍िल्‍म के टिकट 100 रुपये में बेचे जाएंगे। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत ने 6G के लिए पेटेंट फाइलिंग में पकड़ी रफ्तार, टॉप छह देशों में शामिल
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत ने 6G के लिए पेटेंट फाइलिंग में पकड़ी रफ्तार, टॉप छह देशों में शामिल
  2. AI की मदद से Google के सब्सक्राइबर्स हुए 15 करोड़ से ज्यादा 
  3. अब स्मार्टफोन खुद चलकर आएगा आपके घर! बेशक न खरीदों पर देख पाओगे और चला पाओगे
  4. क्रिप्टो मार्केट में प्रॉफिट, बिटकॉइन का प्राइस 1,03,700 डॉलर से ज्यादा
  5. Moto G56 के रेंडर्स फिर हुए लीक, 3 रंगों का खुलासा, मिलेगी 8GB रैम, 5200mAh बैटरी!
  6. Lava Shark 5G की कीमत होगी 10 हजार से कम, भारत में होगा 23 मई को लॉन्च
  7. Xiaomi Civi 5 Pro में मिलेगा 50MP Leica मेन कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग, मई के अंत में होगा लॉन्च!
  8. OnePlus 13s के कलर ऑप्शन का खुलासा, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  9. Amazfit BIP 6 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 1.97 इंच AMOLED स्क्रीन, 14 दिन बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  10. Oppo ने 20000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग वाले नए पावर बैंक किए लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.