Netflix Price Hike : नेटफ्लिक्‍स के प्‍लान और महंगे हुए, जानें नए रेट

Netflix Plan Hike : प्रीमियम प्लान के यूजर्स को पहले 19.99 डॉलर हर महीने देने होते थे, अब उन्‍हें 22.99 डॉलर देने होंगे।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 19 अक्टूबर 2023 17:20 IST
ख़ास बातें
  • नेटफ्लिक्‍स ने महंगे किए सब्‍सक्र‍िप्‍शन प्‍लान
  • अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में बढ़ोतरी
  • भारतीय यूजर्स पर फ‍िलहाल नहीं होगा असर

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब नेटफ्लिक्‍स ने इस साल कीमतों में इजाफा किया है।

Netflix Plan Hike : नेटफ्लिक्‍स ने यूजर्स को झटका देते हुए अपने प्‍लान्‍स फ‍िर महंगे कर दिए हैं। इसका मतलब है कि इस OTT पर फ‍िल्‍म और वेब सीरीज देखने के लिए ज्‍यादा पैसे चुकाने होंगे। कंपनी ने बेसिक प्‍लान में 2 डॉलर यानी करीब 166 रुपये प्रतिमाह का इजाफा किया है। प्रीमियम प्‍लान से जुड़े यूजर्स को अब हर महीने 3 डॉलर यानी करीब 249 रुपये ज्‍यादा देने होंगे। आपके लिए अच्‍छी बात यह है कि कीमतों में बढ़ोतरी भारत के लिए नहीं है। यह दाम अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में बढ़ाए गए हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, बेसिक प्लान के यूजर्स के पहले 9.99 डॉलर हर महीने देने होते थे, अब उन्‍हें 11.99 डॉलर देने होंगे। प्रीमियम प्लान के यूजर्स को पहले 19.99 डॉलर हर महीने देने होते थे, अब उन्‍हें 22.99 डॉलर देने होंगे। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब नेटफ्लिक्‍स ने इस साल कीमतों में इजाफा किया है। 

हालांकि कंपनी ने ऐड दिखाने वाले प्‍लान और स्‍टैंडर्ड टियर प्‍लान की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। इसी साल कंपनी ने पासवर्ड शेयर पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से एक यूजर आईडी पर अलग-अलग लोगों द्वारा नेटफ्लिक्‍स इस्‍तेमाल करने की सुविधा बंद हो गई थी। हालांकि बाद में कंपनी ने एक्‍स्‍ट्रा चार्ज देकर मेंबर जोड़ने का ऑप्‍शन दिया था। 

मौजूदा प्राइस हाइक को लेकर नेटफ्लिक्‍स की ओर से स्‍टेकहोल्‍डर्स को लेटर लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि वह अपने यूजर्स को ज्‍यादा वैल्‍यू देती है और इसके बदले कभी-कभी उनसे थोड़ा ज्‍यादा पे करने को कहा जाता है। कहा जाता है कि पासवर्ड शेयर पर रोक लगाने से नेटफ्लिक्‍स को फायदा हुआ है और उसके सब्‍सक्र‍िप्‍शन में बढ़ोतरी हुई है। 

हालांकि नए फैसले का कितना फायदा कंपनी को मिलेगा, यह कहना अभी जल्‍दबाजी होगी। अच्‍छी बात है कि फ‍िलहाल भारतीय यूजर्स इससे प्रभावित नहीं होंगे। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  2. अगर मोबाइल में नजर आए ये 5 अजीबोगरीब एक्टिविटी तो हो सकता है हैक, ऐसे करें चेक
  3. E-Passport: UAE में भारतीयों को मिलेगा नया चिप वाला ई-पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
  4. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
#ताज़ा ख़बरें
  1. अगर मोबाइल में नजर आए ये 5 अजीबोगरीब एक्टिविटी तो हो सकता है हैक, ऐसे करें चेक
  2. E-Passport: UAE में भारतीयों को मिलेगा नया चिप वाला ई-पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
  3. फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रही 15000 में आने वाले फुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, ये हैं बेस्ट डील्स
  4. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  5. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  6. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  7. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  8. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  9. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  10. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.