Jawan Box Office Collection Day 10: जवान ने 10वें दिन भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अपना दम दिखाया। एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया इतिहास रच रही है। हिंदी की सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर Jawan की रिलीज का सिनेमाघरों में आज 11वां दिन है। फिल्म ने 9 दिनों में 410 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। दसवें दिन शाहरुख खान-नयनतारा की फिल्म ने कलेक्शन के मामले में फिर दहाड़ मारी और उम्मीद के मुताबिक ज्यादा कलेक्शन किया। अब 11 वें दिन के रुझान भी चौंकाने वाले हैं। आइए बताते हैं जवान बॉक्स कलेक्शन लेटेस्ट रिपोर्ट क्या कहती है।
जवान फिल्म के निर्देशक एटली कुमार इन दिनों फूले नहीं समा रहे हैं।
फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में झंडे गाड़ रही है जिनको उखाड़ने का दम अभी तक दूसरी किसी फिल्म में नहीं दिख रहा है। जवान ने 10वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी रखा और 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।
Sacnilk के अनुसार, जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 (Jawan Box Office Collection Day 10) 30.91 करोड़ रुपये रहा। यानी कि फिल्म ने लगभग 31 करोड़ का दांव मारा। जिसके बाद शाहरुख खान की फिल्म का भारत में अबतक का टोटल कलेक्शन 441 करोड़ हो गया।
जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 (
Jawan Box Office Collection Day 11) के लिए इंडस्ट्री ट्रैकर्स ने अनुमानित कमाई जारी कर दी है। Sacnilk कहता है कि 11वें दिन यानी कि आज, रविवार को 17 सितंबर को जवान फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ रुपये तक जा सकता है। 11वें दिन का अनुमानित कलेक्शन मिलाकर फिल्म की कुल कमाई आज 475 करोड़ रुपये हो जाएगी। ऐसे में फिल्म का भारत में 500 करोड़ के पार जाना तो अब तय ही समझा जाए। इससे आगे देखना होगा कि फिल्म इस रिकॉर्ड को कहां तक लेकर जाती है।
आपको बता दें कि जवान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनर है जिसने रिलीज के पहले दिन ही 75 करोड़ रुपये कमा दिए थे। उसके बाद एक हफ्ते में फिल्म 390 करोड़ पर पहुंच गई। अब यह 500 करोड़ को पार करने वाली है जिसमें अब दो दिन का कलेक्शन ही काफी होगा, ऐसा कहा जा सकता है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 725 करोड़ रुपये कमा चुकी है। जल्द ही यह इस आंकड़े को 750 करोड़ के पार ले जा सकती है।
शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आई है। फिल्म ने रिलीज के दो हफ्ते भी पूरे नहीं किए हैं, और इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जवान और पठान इस साल रिलीज होने वाली दो फिल्में बताई जा रही हैं जो 1000 करोड़ रुपये कमाकर एक नया रिकॉर्ड सेट करने की राह पर हैं। इसके पहले डायरेक्टर एस एस राजामौली की दो फिल्मों ने ये आंकड़ा छुआ है जिसमें बाहुबली-2 और RRR शामिल हैं। लेकिन किसी फिल्म स्टार ने ऐसा कभी नहीं किया है। वहीं, शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी डंकी को लेकर भी ये कयास लगने लगे हैं कि यह भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर सकती है।