India-Pak Tension: OTT प्लेटफॉर्म्स को सरकार की सख्त हिदायत! इस तरह का कंटेंट तुरंत हटाने को कहा

सरकार ने साफ किया है कि यह फैसला कंटेंट की क्वालिटी या क्रिएटिव फ्रीडम से जुड़ा नहीं है, बल्कि सीधे तौर पर नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • सरकार का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह कदम जरूरी हो गया था
  • इसमें पाकिस्तानी एलीमेंट्स की भूमिका की आशंका जताई जा रही है
  • जो प्लेटफॉर्म इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई हो सकती है
India-Pak Tension: OTT प्लेटफॉर्म्स को सरकार की सख्त हिदायत! इस तरह का कंटेंट तुरंत हटाने को कहा
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब डिजिटल स्क्रीन तक पहुंच गया है। सरकार ने सभी OTT प्लेटफॉर्म्स को एक सख्त एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में बना कोई भी कंटेंट, चाहे वो वेब सीरीज हो, फिल्म हो या गाना, तुरंत हटाना होगा। नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए सरकार ने साफ कर दिया है कि इस वक्त किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी इस एडवाइजरी (Via NDTV) में कहा गया है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह कदम ज़रूरी हो गया था। इसमें पाकिस्तानी एलीमेंट्स की भूमिका की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते सरकार ने तय किया है कि अब देश के अंदर उन कंटेंट्स की एंट्री पर रोक लगेगी जो दुश्मन देश में प्रोड्यूस हुए हैं।

सरकार ने साफ किया है कि यह फैसला कंटेंट की क्वालिटी या क्रिएटिव फ्रीडम से जुड़ा नहीं है, बल्कि सीधे तौर पर नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है। जो भी प्लेटफॉर्म इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करेगा, उस पर IT नियम 2021 के तहत कार्रवाई हो सकती है।

OTT प्लेटफॉर्म्स को यह भी कहा गया है कि वो सुनिश्चित करें कि उनके यहां ऐसा कोई भी वीडियो, गाना, पॉडकास्ट या इंटरव्यू न चले जो भारत की एकता, अखंडता या संप्रभुता को खतरे में डालता हो, भले ही वो फ्री में दिखाया जा रहा हो या किसी सब्सक्रिप्शन के तहत।

इस एडवाइजरी के बाद अब Netflix, Amazon Prime, JioCinema और अन्य बड़े प्लेटफॉर्म्स के लिए जरूरी हो गया है कि वो अपने लाइब्रेरी में मौजूद कंटेंट की दोबारा छानबीन करें। साथ ही यह भी पक्का करें कि गलती से भी कोई ऐसा कंटेंट यूज़र्स के सामने न आ जाए जो मौजूदा हालात को जहा भी इंफ्लूएंस करे।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »