भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब डिजिटल स्क्रीन तक पहुंच गया है। सरकार ने सभी OTT प्लेटफॉर्म्स को एक सख्त एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में बना कोई भी कंटेंट, चाहे वो वेब सीरीज हो, फिल्म हो या गाना, तुरंत हटाना होगा। नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए सरकार ने साफ कर दिया है कि इस वक्त किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी इस एडवाइजरी (Via
NDTV) में कहा गया है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह कदम ज़रूरी हो गया था। इसमें पाकिस्तानी एलीमेंट्स की भूमिका की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते सरकार ने तय किया है कि अब देश के अंदर उन कंटेंट्स की एंट्री पर रोक लगेगी जो दुश्मन देश में प्रोड्यूस हुए हैं।
सरकार ने साफ किया है कि यह फैसला कंटेंट की क्वालिटी या क्रिएटिव फ्रीडम से जुड़ा नहीं है, बल्कि सीधे तौर पर नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है। जो भी प्लेटफॉर्म इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करेगा, उस पर IT नियम 2021 के तहत कार्रवाई हो सकती है।
OTT प्लेटफॉर्म्स को यह भी कहा गया है कि वो सुनिश्चित करें कि उनके यहां ऐसा कोई भी वीडियो, गाना, पॉडकास्ट या इंटरव्यू न चले जो भारत की एकता, अखंडता या संप्रभुता को खतरे में डालता हो, भले ही वो फ्री में दिखाया जा रहा हो या किसी सब्सक्रिप्शन के तहत।
इस एडवाइजरी के बाद अब Netflix, Amazon Prime, JioCinema और अन्य बड़े प्लेटफॉर्म्स के लिए जरूरी हो गया है कि वो अपने लाइब्रेरी में मौजूद कंटेंट की दोबारा छानबीन करें। साथ ही यह भी पक्का करें कि गलती से भी कोई ऐसा कंटेंट यूज़र्स के सामने न आ जाए जो मौजूदा हालात को जहा भी इंफ्लूएंस करे।