इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज रविवार, यानि 16 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स (GT) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला होने जा रहा है। सुपर संडे में यह आज के दिन का दूसरा मुकाबला होगा और सीजन का 23वां मुकाबला भी है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
गुजरात की टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। टीम ने इस सीजन में अब तक अच्छा परफॉर्म किया है इसलिए टीम का आत्मविश्वास मजबूत है और वह जीत के सिलसिले को आगे बढ़ने के मकसद से मैदान में उतरेगी। गुजरात की टीम बीते आईपीएल की विनर रह चुकी है। साथ ही टीम को होम ग्राउंड का फायदा भी मिल सकता है। फिलहाल गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
वही, राजस्थान की टीम की बात करें तो यह गुजरात की टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। टीम की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं। बता दें कि दोनों ही टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। इसलिए इनकी भिड़ंत देखने में बहुत रोचक होने वाली है। GT vs RR
IPL 2023 मैच आप लाइव कैसे देख सकते हैं इसकी जानकारी यहां दी जा रही है। आज का मुकाबला आप अपने टीवी, मोबाइल और अन्य पोर्टेबल डिवाइसेज पर घर बैठे देख सकते हैं। इस मैच का समय, स्थान और देखने का तरीका हम आपको बता रहे हैं।
Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals IPL 2023 मैच कब होगा?गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) मैच आज 16 अप्रैल, रविवार को खेला जाएगा।
Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals IPL 2023 मैच कहां खेला जाएगा?गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals IPL 2023 मैच कितने बजे शुरू होगा?गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) मैच आज 7.30PM पर शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 7.00PM पर किया जाएगा।
Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals IPL 2023 मैच को कैसे देखें लाइव?गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) मैच को आप टीवी पर देख सकते हैं जिसके राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। वहीं अगर आप अपने स्मार्टफोन या अन्य पोर्टेबल डिवाइसेज पर मैच देखना चाहते हैं तो इसका लाइव स्ट्रीम
JioCinema पर किया जाएगा।
Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals IPL 2023 मैच कैसे देखें फ्री?Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals IPL 2023 मैच को अगर आप बिना किसी चार्ज के देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Jio Cinema पर आप इसे बिल्कुल फ्री देख सकते हैं। इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज यहां पर नहीं रखा गया है।
JioCinema App को
डाउनलोड करना भी फ्री है जिसे आप विभिन्न ऐप स्टोर्स से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आप मैच कमेंट्री को 12 भारतीय भाषाओं में सुन सकते हैं।