मीटू मूवमेंट (#Metoo) के आरोपों में घिरे साजिद खान की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। सलमान खान के टॉप रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट और फिल्म मेकर साजिद खान के खिलाफ अब एक्सट्रेस शर्लिन चोपड़ा एक्शन मोड में आ गई हैं और साजिद के खिलाफ वह थाने जा पहुंचीं। शर्लिन चोपड़ा भी उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं जिन्होंने मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। बिग बॉस 16 को टीवी पर आते हुए 20 दिन हो चुके हैं। लेकिन साजिद खान को शो से बाहर नहीं किया गया है, जिससे आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस खफा दिखाई दे रही हैं। शर्लिन ने साजिद पर कानूनी रूप से दो तरफा वार किया है।
शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। सोशल मीडिया हैंडल पर शर्लिन ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा शर्लिन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिखने की बात भी कही है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस 16 का टेलीकास्ट रुकवाने की बात कही है। शर्लिन ने कहा है कि जब तक साजिद खान बिग बॉस 16 से बाहर नहीं हो जाते, तब तक इस शो का ब्रॉडकास्ट, टेलीकास्ट रद्द कर दिया जाना चाहिए।
अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए शर्लिन ने बताया कि उन्होंने मीटू आरोपी साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वीडियो में शर्लिन कह रही हैं, "मैं यहां मीटू आरोपी साजिद खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाने आई हूं। कई दिनों से हम बिग बॉस से गुजारिश कर रहे हैं कि साजिद खान को अपने घर से बेदखल करें, लेकिन बिग बॉस हमारी बातों को अनसुनी कर रहे हैं। हमारी पीड़ा को, हमारे अनभुव को खारिज कर रहे हैं। कंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र भेजा है, और उनसे रिक्वेस्ट की है कि बिग बॉस सीजन 16 का टेलीकास्ट/ब्रॉडकास्ट रोक दिया जाए। जब तक हमारा आरोपी, हम जितनी भी पीड़ित महिलाओं का आरोपी शो में है, तब तक शो का टेलीकास्ट/ब्रॉडकास्ट रद्द कर दिया जाए।"
इससे ठीक पहले ही मिर्जापुर फिल्म में गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले
अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साजिद खान के खिलाफ विरोध जाहिर किया है। अली फजल ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें साजिद खान के पोस्टर के नीचे उन्होंने आग लगाते हुए दिखाया। इस फोटो के जरिए उन्होंने साजिद को शो से बाहर निकालने की जोरदार मांग की है।
#MeToo movement के दौरान साजिद खान पर भी यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे। फिर जैसे ही बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री हुई, तभी से विवाद शुरू हो गया था। सोशल मीडिया पर उनको शो से बाहर निकाले की बात सामने आने लगी। इसके कुछ दिन बाद ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सूंचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर साजिद को शो से बाहर करने की अपील कर डाली। 2018 में कुछ जर्नलिस्ट समेत लगभग 10 एक्सट्रेसेज ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।