• होम
  • मनोरंजन
  • ख़बरें
  • Bigg Boss 16: जन्नत जुबैर से टीना दत्ता तक, सलमान खान के शो में इन 7 कंटेस्टेंट की एंट्री पक्की

Bigg Boss 16: जन्नत जुबैर से टीना दत्ता तक, सलमान खान के शो में इन 7 कंटेस्टेंट की एंट्री पक्की

Bigg Boss 16 Contestants: शो में शिविन नारंग (Shivin Narang), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), प्रक्रुति मिश्रा (Prakruti Mishra), मदिराक्षी मुंडले (Madirakshi Mundle) का हिस्सा लेना कंफर्म हो गया है।

Bigg Boss 16: जन्नत जुबैर से टीना दत्ता तक, सलमान खान के शो में इन 7 कंटेस्टेंट की एंट्री पक्की

Bigg Boss 16 Contestants: Shivin Narang ने खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi) में भी भाग लिया था

ख़ास बातें
  • Big Boss 16 में Shivin Narang, Jannat Zubair व Prakruti Mishra दिखेंगे
  • Madirakshi Mundle, Kanika Mann और Shaleen Bhanot की जगह भी पक्की
  • शो में Utran एक्ट्रेस Tina Dutta भी बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देंगी
विज्ञापन
Bigg Boss 16 Contestants: Bigg Boss का 16वां सीजन अक्टूबर में शुरू होने वाला है। शो की शुरुआत 2008 में हुई थी, लेकिन इसने लोकप्रियता हाल के कुछ वर्षों में हासिल की। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि इस बिग बॉस डच रियलिटी गेम शो Big Brother पर आधारित है, जिसमें देश और विदेश के कंटेस्टेंट बुलाए जाते हैं, जिन्हें एक घर के अंदर एक-साथ रखा जाता है। ये शो हाई वोल्टेज ड्रामा के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि शो की टीआरपी भी जबरदस्त तेजी से हर साल बढ़ती नजर आती है। पिछले सभी सीजन देश के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो में शामिल थे। इस साल भी कई लोकप्रिय हस्थियां इस शो में हिस्सा लेने वाले हैं, जिनमें से कुछ के नाम कथित तौर पर कंफर्म हो चुके हैं।

NDTV के अनुसार, Bigg Boss 16 में शिविन नारंग (Shivin Narang), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), प्रक्रुति मिश्रा (Prakruti Mishra), मदिराक्षी मुंडले (Madirakshi Mundle), कनिका मान (Kanika Mann), शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) की एंट्री पक्की हो चुकी है।

Shivin Narang ने खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi) में भी भाग लिया था। उनकी लोकप्रियता के पीछे ड्रामा टीवी सीरियल Beyhadh 2 का भी हाथ है, जहां उन्होंने रुद्र नाम का किरदार किया था। कहा जाता है कि शिविन नारंग को बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड के रूप में आना था, लेकिन उन्होंने कहा था कि अगर वह किसी सीजन का हिस्सा बनेंगे, तो वह शुरू से ही शो करेंगे।

रिपोर्ट में बताया गया है कि Jannat Zubair ने भी शो के लिए हामी भर दी है। पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि शो का हिस्सा टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर फैसल शेख (Faisal Shaikh) भी होंगे, लेकिन ऐसा अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है। जन्नत जुबैर रहमानी एक अभिनेत्री हैं और कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन्हें टिकटॉक जैसे शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर भी खासा पसंद किया जाता आया है।

Prakruti Mishra एक उडिया अभिनेत्री है, जिन्हें Bitti Business Wali टीवी शो में खासा पसंद किया गया है। ये इस साल अपने को-स्टार Babushaan Mohanty की पत्नी के साथ विवादों में भी रहीं। प्रकृति ने इस इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। वे 5 साल की उम्र से काम कर रही हैं।

Madirakshi Mundle को Siya Ke Ram टीनी शो के लिए जाना जाता है। उन्हें इस शो में बेहद पसंद किया गया। उन्होंने दक्षिण भारत में भी कई फिल्में की हैं। उन्होंने 2015 में तेलगु फिल्म Ori Devudoy के साथ अपने करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने अम्रुता का लीड रोल निभाया था।

रिपोर्ट बताती है कि Bigg Boss 16 ने Kanika Mann का नाम भी कंफर्म किया है।

Shaleen Bhanot का भी नाम बिग बॉस 16 के लिए कंफर्म कर दिया गया है। शालीन टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हस्बैंड हैं। एक्टर को खतरों के खिलाड़ी 12 में देखा गया था।

बिग बॉस 16 में फाइनली उतरन एक्ट्रेस Tina Dutta भी बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देंगी। टीना कई शो में बता चुकी हैं कि वे बिग बॉस की बड़ी फैन हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lenovo Tab इंडिया में लॉन्च: 5100mAh बैटरी, Dolby Atmos सपोर्ट और कीमत Rs 10,999, यहां से खरीदें
  2. 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Poco M7 Plus 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  3. Perplexity AI का Chrome ब्राउजर पर कब्जा करने का प्लान, 3 लाख करोड़ का ऑफर, अब क्या करेगा Google?
  4. Google ने टीजर वीडियो में दिखाया Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  5. Flipkart Freedom Sale: Samsung Galaxy F16 5G, Realme P3x 5G जैसे 15 हजार में आने वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट
  6. Flipkart Freedom Sale: iPhone 15, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर 23 हजार का बंपर डिस्काउंट
  7. Poco M7 Plus 5G आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  8. Realme P4 सीरीज अगले सप्ताह होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh की होगी बैटरी
  9. iQOO ने लॉन्च किया Z10 Lite 4G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Samsung की Galaxy S26 Edge लाने की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »