Bharat vs India : अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म का टाइटल बदला! ‘इंडिया’ हटाकर ‘भारत’ जोड़ा, लोगों ने उठाए सवाल

Bharat vs India : फ‍िल्‍म के टाइटल में पहले इंडिया शब्‍द का इस्‍तेमाल था, जिसकी जगह अब ‘भारत’ इस्‍तेमाल हो रहा है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 7 सितंबर 2023 22:18 IST
ख़ास बातें
  • सोशल मीडिया में कई यूजर्स ने उठाए सवाल
  • अक्षय की फ‍िल्‍म का पहला पोस्‍टर किया शेयर
  • फ‍िल्‍म के टाइटल से इंडिया शब्‍द को हटाया गया

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लोग अक्षय की इस फ‍िल्‍म के पुराने पोस्‍टर शेयर कर रहे हैं।

देश की राजनीति में इन दिनों भारत बनाम इंडिया (Bharat vs India) की चर्चा है। दरअसल, G20 प्रतिनिधियों को रात्रिभोज का जो निमंत्रण भेजा गया, उसमें इंडिया के बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया है। विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है, जबकि बीजेपी इसके पक्ष में है। विवाद के बीच अक्षय कुमार की आने वाली फ‍िल्‍म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) के टाइटल ने सोशल मीडिया पर दर्शकों के एक वर्ग को ‘नाराज' किया है। लोग अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं। फ‍िल्‍म के टाइटल में पहले इंडिया शब्‍द का इस्‍तेमाल था, जिसकी जगह अब ‘भारत' इस्‍तेमाल हो रहा है।      

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स' (पूर्व में ट्विटर) पर लोग अक्षय की इस फ‍िल्‍म के पुराने पोस्‍टर शेयर कर रहे हैं। उन पोस्‍टर्स में भारत की जगह इंडिया शब्‍द इस्‍तेमाल हुआ है। बड़ी संख्‍या में यूजर्स अक्षय कुमार के पिछले ट्वीट पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने पूछा- यह ट्वीट कहां गया? 
 

एक अन्य यूजर ने अक्षय कुमार से सवाल किया "आपकी अगली फिल्म का नाम भारत तो नहीं अक्की भाई?" एक अन्‍य यूजर ने मजाकिया लहजे का इस्‍तेमाल किया। उन्‍होंने अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म भागम भाग (Bhagam Bhag) की तस्‍वीर शेयर की। उस पॉपुलर मीम के साथ यूजर ने लिखा, भारत।   
 

बात करें अक्षय कुमार की आने वाली फ‍िल्‍म मिशन रानीगंज की, तो वह दिवंगत माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी है। साल 1989 में रानीगंज की कोयला खदान में मजदूरों के फंसने के बाद जसवंत सिंह ने पूरे मिशन को कंट्रोल किया था और मजदूरों को बचाने में मदद की थी। 
Advertisement

इस फ‍िल्‍म में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट, ओंकार दास मानिकपुर भी भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। 

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया है। इसी साल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार ने भारत की सिटीजनशिप ली थी, लेकिन कनाडा की नागरिकता से जुड़े उनके मीम्‍स आज भी इंटरनेट पर मौजूद हैं। 
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus के तीन 50 मेगापिक्सल कैमरा वाले फ्लैगशिप फोन पर 10 हजार का डिस्काउंट
  2. जीरो नेटवर्क में भी होगी UPI पेमेंट्स, कीपैड फोन में भी काम करेगा तरीका, यहां देखें फुल गाइड
#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, 5300mAh बैटरी के साथ फोल्डेबल फोन Huawei Mate X7 हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  2. Bharat Taxi App: सस्ती होगी कैब बुकिंग! Bharat Taxi का ट्रायल शुरू, Ola, Uber, Rapido के मनमाने किरायों से मिलेगी राहत
  3. Lyne Originals की Lancer 19 Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, IPX4 रेटिंग, SpO₂, 12 दिन बैटरी स्टैंडबाय, जानें कीमत
  4. अपने कंप्यूटर पर छिपे हुए ऐप्स कैसे खोजें, ये है आसान ट्रिक
  5. जीरो नेटवर्क में भी होगी UPI पेमेंट्स, कीपैड फोन में भी काम करेगा तरीका, यहां देखें फुल गाइड
  6. Xiaomi ने लॉन्च की 3 ड्रम वाली वॉशिंग मशीन, 14KG कैपेसिटी से खूब सारे कपड़े धो पाएंगे
  7. Amazon Mega Electronics Days Sale: 75% डिस्काउंट पर खरीदें लैपटॉप,स्मार्टवॉच और ईयरबड्स
  8. Google फ्री में रिपयेर करेगा Pixel 9 Pro, अगर आएगी ये दिक्कत, Pixel 9 Pro Fold की वारंटी भी बढ़ी
  9. OnePlus 15R Ace Edition से उठा पर्दा, खूबसूरत फोन 17 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें खास बातें
  10. पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते हुए अपने लैपटॉप और डाटा को कैसे रखें सुरक्षित
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.