Tesla ने कंपनी में छंटनी के तौर पर एक नई मार्केटिंग टीम को हटा दिया है। एलन मस्क ने एक साल से भी कम समय पहले इसकी अनुमति दी थी। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, 40 कर्मचारियों के ग्रुप की पूरी अमेरिकी ग्रोथ कंटेंट टीम को सीनियर मैनेजर एलेक्स इंग्राम लीड कर रहे थे, जिसे अब छंटनी में बंद कर दिया गया है।
ग्लोबल टीम को लीड करने वाले इनग्राम और जॉर्ज मिलबर्न को बर्खास्त कर दिया गया है। एक व्यक्ति ने कहा कि कंपनी के पास अभी भी यूरोप में बहुत कम संख्या में मार्केटिंग स्टाफ है। नाम न बताने की शर्त पर लोगों ने कहा कि कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में बेस्ड Tesla के डिजाइन स्टूडियो और कर्मचारियों में भी काफी कटौती की गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर एक पोस्ट में Elon Musk ने कंटेंट टीम के काम के बारे में लिखा कि "ऐड्स बहुत सामान्य थे - कोई भी कार हो सकती थी।"
यह कटौती Tesla की नए एडवरटाइजिंग पहल की शुरुआत का संकेत है। ईवी निर्माता ने लंबे समय तक टीवी, रेडियो, प्रिंट या ऑनलाइन ऐड नहीं दिया था। अब तक बड़े स्तर पर मौखिक प्रचार के जरिए ब्रांड बनाया था। इससे पहले मस्क ने बीते साल कहा था कि Tesla थोड़ा बहुत ऐड भी ट्राई करेगा और देखेगा कि यह कैसे काम करता है। इनग्राम ने करीब 4 महीने पहले ग्रोथ टीम को बनाना शुरू किया था। निवेशकों ने मस्क से मार्केटिंग पर ज्यादा फोकस करने के लिए कहा है, क्योंकि ग्लोबल ईवी बिक्री की ग्रोथ कम हो गई है और ज्यादा ब्रांड टक्कर देने के लिए बाजार में आ गए हैं।
Tesla की ग्रोथ टीम में छंटनी कंपनी द्वारा अब तक की गई नौकरी में सबसे बड़ी कटौती है। इसके बारे में मस्क ने बीते हफ्ते कहा था कि इससे ग्लोबल वर्कफोर्स का 10% से ज्यादा हिस्सा प्रभावित होगा। ब्लूमबर्ग ने इस हफ्ते रिपोर्ट दी कि सीईओ ने 20 प्रतिशत कटौती पर जोर दिया है, जिसका मतलब 20 हजार से ज्यादा नौकरियों पर खतरा है। न्यूयॉर्क में सोमवार दोपहर 12:20 बजे Tesla के शेयर 3 प्रतिशत गिर गए। इस साल स्टॉक में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है और यह S&P 500 इंडेक्स में दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।