• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Tata Punch.ev मात्र 21 हजार में करें बुक, नए पेश हुए Acti.EV आर्किटेक्चर पर होगी बेस्ड

Tata Punch.ev मात्र 21 हजार में करें बुक, नए पेश हुए Acti.EV आर्किटेक्चर पर होगी बेस्ड

Tata का कहना है कि नया Acti.EV आर्किटेक्चर सिलेंड्रिकल या प्रिज्मिस्टिक जैसे कई अलग-अलग बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगा।

Tata Punch.ev मात्र 21 हजार में करें बुक, नए पेश हुए Acti.EV आर्किटेक्चर पर होगी बेस्ड

Photo Credit: Tata Motors

Tata Punch.ev में दो बैटरी ऑप्शन होंगे।

ख़ास बातें
  • Tata Punch.ev की बुकिंग 21 हजार रुपये से शुरू हो रही है।
  • Tata Punch.ev की रेंज सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर होगी।
  • Tata Punch.ev में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
विज्ञापन
टाटा मोटर्स ने Acti.EV नाम से अपना नया ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पेश किया है, जिससे Tata Punch EV ने अपनी शुरुआत की है। टाटा का नया ईवी इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर आगामी Curvv, Sierra EV और Harrier EV समेत नई टाटा ईवी और एसयूवी प्रदान करेगा। Acti.EV ब्रांड के लिए मुख्य आधार के तौर पर तैयार है। यह जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ शेयर किए गए Tata के प्रीमियम Pure EV प्लेटफॉर्म से अलग है, जो Tata Avinya जैसी ज्यादा महंगी कारों के लिए रिजर्व है।


Tata Punch.ev  की बुकिंग


आज से Tata Punch.ev  की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक नजदीकी टाटा मोटर्स शोरूम या Tata.ev जाकर या फिर ऑनलाइन भी कार की बुकिंग कर सकते हैं। महज 21 हजार रुपये से नई Punch.ev की बुकिंग शुरू हो रही है।


Tata Punch.ev के फीचर्स


Tata Punch EV पांच वेरिएंट Smart, Smart+, Adventure, Empowered और Empowered+ में आएगी। ग्राहक नई ईवी को 4 मोनोटोन और 5 ड्यूल टोन कलर्स ऑप्शन में खरीद पाएंगे। नई Punch EV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर और सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल होगी। Punch EV दो बैटरी ऑप्शन में आएगी, जिससे स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज मिलेगी। उम्मीद है कि नई ईवी सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।


Acti.EV की खासियतें


Tata का कहना है कि नया Acti.EV आर्किटेक्चर सिलेंड्रिकल या प्रिज्मिस्टिक जैसे कई अलग-अलग बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगा। इसमें LFP बैटरी शामिल हैं, जो वर्तमान में जलवायु और परिस्थितियों के हिसाब से सबसे अच्छा समाधान हैं। बैटरी की रेंज 300-600 किलोमीटर के बीच होगी। इन्हें 11kW AC चार्जर या 150kW DC चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

Acti.EV आर्किटेक्चर फ्रंट-व्हील ड्राइव, रियर-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव भी प्रदान करेगा। इस्तेमाल किया गया आर्किटेक्चर 400 वोल्ट का होगा और आने वाले समय में पर्मानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर्स और इंडक्शन मोटर्स दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी पावर आउटपुट 80hp से 230hp की बीच में होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि आने वाले समय में पावरफुल ईवी देख सकते हैं। टाटा का प्लान दो प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर बनाने का है क्योंकि वह आने वाले समय में 10 ईवी का पोर्टफोलियो बनाना चाहता है।

Acti.EV आर्किटेक्चर को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाने के लिए भी डिजाइन किया गया है, क्योंकि भविष्य में नॉर्म्स और ज्यादा सख्त होने की संभावना है। क्रैश स्ट्रक्चर को साइड और पोल इंपेक्ट टेस्ट में बैटरी की सेफ्टी के लिए इंजीनियर किया गया है, जो इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए जरूरी है। टाटा मोटर्स का कहना है कि यह अल्ट्रा हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल करके तैयार हुआ है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Electric Car Architecture, Tata Motors
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Bell 212 : इसी हेलीकॉप्‍टर के क्रैश होने से गई ईरानी राष्‍ट्रपति की जान, जानें इसकी एक-एक डिटेल!
  2. 16GB रैम, 50MP कैमरा, 90W चार्जिंग वाले Redmi Turbo 3 का नया कलर वेरिएंट लॉन्‍च
  3. Vivo Y200t, Y200 GT Launched: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ वीवो के ये 2 फोन लॉन्च
  4. वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में ढूंढीं 7 खास जगहें, क्‍या हो सकता है वहां? जानें
  5. PUBG Mobile ने की SSC नॉर्थ अमेरिका के साथ साझेदारी, प्लेयर्स को मिलेगा 482KM स्पीड वाली सुपरकार चलाने का मौका
  6. बिजनेस करने वालों के लिए HMD ने लॉन्‍च किया खास फोन! मिलेगी तगड़ी सिक्‍यो‍रिटी, जानें प्राइस
  7. Samsung Galaxy Book4 Edge की कीमत हुई लीक, जानें सबकुछ
  8. CMF Phone (1) जल्द होगा 50MP कैमरा, 8GB RAM के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Vivo X Fold 3 Pro भारत में 5700mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च! Flipkart पर टीज
  10. Motorola Razr, Motorola Razr 50 Ultra के रेंडर्स ऑनलाइन आए नजर, जानें स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »