Tata Punch.ev मात्र 21 हजार में करें बुक, नए पेश हुए Acti.EV आर्किटेक्चर पर होगी बेस्ड

Tata Punch.ev  की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक नजदीकी टाटा मोटर्स शोरूम या Tata.ev जाकर या फिर ऑनलाइन भी कार की बुकिंग कर सकते हैं।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 5 जनवरी 2024 14:41 IST
ख़ास बातें
  • Tata Punch.ev की बुकिंग 21 हजार रुपये से शुरू हो रही है।
  • Tata Punch.ev की रेंज सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर होगी।
  • Tata Punch.ev में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

Tata Punch.ev में दो बैटरी ऑप्शन होंगे।

Photo Credit: Tata Motors

टाटा मोटर्स ने Acti.EV नाम से अपना नया ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पेश किया है, जिससे Tata Punch EV ने अपनी शुरुआत की है। टाटा का नया ईवी इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर आगामी Curvv, Sierra EV और Harrier EV समेत नई टाटा ईवी और एसयूवी प्रदान करेगा। Acti.EV ब्रांड के लिए मुख्य आधार के तौर पर तैयार है। यह जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ शेयर किए गए Tata के प्रीमियम Pure EV प्लेटफॉर्म से अलग है, जो Tata Avinya जैसी ज्यादा महंगी कारों के लिए रिजर्व है।


Tata Punch.ev  की बुकिंग


आज से Tata Punch.ev  की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक नजदीकी टाटा मोटर्स शोरूम या Tata.ev जाकर या फिर ऑनलाइन भी कार की बुकिंग कर सकते हैं। महज 21 हजार रुपये से नई Punch.ev की बुकिंग शुरू हो रही है।


Tata Punch.ev के फीचर्स


Tata Punch EV पांच वेरिएंट Smart, Smart+, Adventure, Empowered और Empowered+ में आएगी। ग्राहक नई ईवी को 4 मोनोटोन और 5 ड्यूल टोन कलर्स ऑप्शन में खरीद पाएंगे। नई Punch EV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर और सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल होगी। Punch EV दो बैटरी ऑप्शन में आएगी, जिससे स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज मिलेगी। उम्मीद है कि नई ईवी सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।


Acti.EV की खासियतें


Tata का कहना है कि नया Acti.EV आर्किटेक्चर सिलेंड्रिकल या प्रिज्मिस्टिक जैसे कई अलग-अलग बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगा। इसमें LFP बैटरी शामिल हैं, जो वर्तमान में जलवायु और परिस्थितियों के हिसाब से सबसे अच्छा समाधान हैं। बैटरी की रेंज 300-600 किलोमीटर के बीच होगी। इन्हें 11kW AC चार्जर या 150kW DC चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

Acti.EV आर्किटेक्चर फ्रंट-व्हील ड्राइव, रियर-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव भी प्रदान करेगा। इस्तेमाल किया गया आर्किटेक्चर 400 वोल्ट का होगा और आने वाले समय में पर्मानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर्स और इंडक्शन मोटर्स दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी पावर आउटपुट 80hp से 230hp की बीच में होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि आने वाले समय में पावरफुल ईवी देख सकते हैं। टाटा का प्लान दो प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर बनाने का है क्योंकि वह आने वाले समय में 10 ईवी का पोर्टफोलियो बनाना चाहता है।
Advertisement

Acti.EV आर्किटेक्चर को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाने के लिए भी डिजाइन किया गया है, क्योंकि भविष्य में नॉर्म्स और ज्यादा सख्त होने की संभावना है। क्रैश स्ट्रक्चर को साइड और पोल इंपेक्ट टेस्ट में बैटरी की सेफ्टी के लिए इंजीनियर किया गया है, जो इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए जरूरी है। टाटा मोटर्स का कहना है कि यह अल्ट्रा हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल करके तैयार हुआ है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Electric Car Architecture, Tata Motors

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अब बॉर्डर पर रोबोट करेंगे सुरक्षा, खुद बदलेंगे अपनी बैटरी, चीन करने जा रहा अनोखा कारनामा
  2. Honor Magic 8 Pro Launched: इसमें हैं 7100mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 16GB तक रैम जैसी खूबियां, जानें कीमत
  3. Nothing Phone (3a) Lite भारत में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. OnePlus Ace 6T होगा 8300mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 3 दिसंबर को लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Redmi 15C 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, डुअल रियर कैमरा यूनिट
  6. Ai+ Laptab: यह टैबलेट नहीं, लैपटॉप भी है! Ai+ ने पेश किया कमाल का डिवाइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp पर किसी ने भेजा है वॉयस मैसेज, तो सुनने के बजाय पढ़ भी सकते हैं आप, जानें कैसे
  2. कौन कर रहा है आपके स्मार्टफोन को कंट्रोल, ऐसे जानें
  3. OnePlus Ace 6T होगा 8300mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 3 दिसंबर को लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. अब बॉर्डर पर रोबोट करेंगे सुरक्षा, खुद बदलेंगे अपनी बैटरी, चीन करने जा रहा अनोखा कारनामा
  5. 16GB रैम वाले Vivo S50 के लॉन्च से पहले डिजाइन लीक, मिलेगी 90W फास्ट चार्जिंग!
  6. AI अभी भी खा सकता है इतने लोगों की नौकरी! हेल्थ, फाइनेंस पर सबसे ज्यादा असर के आसार
  7. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  8. Oppo A6x के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 6GB रैम, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
  9. Samsung Galaxy A37 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Geekbench पर लिस्टिंग
  10. Mahindra ने लॉन्च की XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.