Iran vs Israel : इस्राइल के पास कितने एयर डिफेंस सिस्‍टम? कैसे काम करती है उनकी टेक्‍नॉलजी? जानें

Iran vs Israel : इस्राइल के एयर डिफेंस सिस्‍टमों में सबसे पॉपुलर है आयरन डोम प्रणाली। हालांकि उसके पास कई और एयर डिफेंस सिस्‍टम भी हैं।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 3 अक्टूबर 2024 13:13 IST
ख़ास बातें
  • इस्राइल के पास 3 तरह के एयर डिफेंस स‍िस्‍टम
  • सबसे ज्‍यादा सुर्खियों में रहता है आयरन डोम
  • लेकिन डेविड स्लिंग और एरो सिस्‍टम भी खूब कारगर

इस्राइल उन मिसाइलों को गिरने से रोकता है, जो आबादी को निशाना बना सकती हैं।

Photo Credit: Wiki

Iran vs Israel : इस्राइल और ईरान अब जंग के मुहाने पर हैं। मंगलवार की रात वो हुआ, जिसका अंदेशा काफी वक्‍त से लगाया जा रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने करीब 181 मिसाइलों और ड्रोन्‍स से इस्राइल को टार्गेट किया। इसके बावजूद उसे बहुत नुकसान नहीं हुआ। यहूदी देश को बचाया उसके एयर डिफेंस सिस्‍टम ने, जिसे पूरी दुनिया आयरन डोम (Iron Dome) कहती है। हालांकि इस्राइल के पास सिर्फ आयरन डोम नहीं, कई और डिफेंस सिस्‍टम भी हैं। आइए सभी के बारे में जानते हैं। समझते हैं कि वो कैसे काम करते हैं।  
 

इस्राइल के पास कितने एयर डिफेंस सिस्‍टम? 

इस्राइल के एयर डिफेंस सिस्‍टमों में सबसे पॉपुलर है आयरन डोम प्रणाली। पूरी दुनिया ज्‍यादातर समय इसी पर बात करती है। हालांकि इस्राइल के पास कई और एयर डिफेंस सिस्‍टम भी हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल ने अपने एयर डिफेंस सिस्‍टमों को अलग-अलग दूरी से आने वाली मिसाइलों को रोकने के लिए तैयार और तैनात किया है।  

आयरन डोम (Iron Dome) : आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्‍टम मुख्‍य रूप से 4 से 70 किलोमीटर की दूरी से आने वाली शॉर्ट रेंज मिसाइलों, ड्रोन्‍स, मोर्टार और गोलों को रोक सकता है। 

डेविड स्लिंग (David Sling) : डेव‍िड स्लिंग एयर डिफेंस सिस्‍टम का लक्ष्‍य 300 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाले लंबी दूरी के रॉकेट, क्रूज मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइलों को खत्‍म करना है।  

एरो सिस्‍टम (Arrow) : इस्राइल के पास एरो 2 और एरो 3 एयर डिफेंस‍ सिस्‍टम भी हैं, जो 2400 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के हालिया हमलों से बचने के लिए इस्राइल ने अपने सभी एयर डिफेंस‍ सिस्‍टमों का इस्‍तेमाल किया।  
 

आयरन डोम कैसे करता है? 

जैसाकि हमने बताया आयरन डोम मुख्‍य रूप से कम दूरी से आने वाली मिसाइलों को रोकता है। इस्राइल ने पूरे देश में आयरन डोम बैटरियों को लगाया है। हरेक बैटरी में तीन से चार लॉन्‍चर होते हैं। एक लॉन्‍चर में 20 इंटरसेप्‍टर मिसाइल होती हैं। आयरन डोम में लगा रडार, रॉकेटों की लोकेशन ट्रैक करता है। फ‍िर कैलकुलेट किया जाता है कि कौन सा रॉकेट आबादी वाले एरिया में गिर सकता है। इसके बाद आयरन डोम, रॉकेटों पर मिसाइल दागकर उन्‍हें खत्‍म कर देता है। बाकी एयर डिफेंस सिस्‍टमों के काम करने का तरीका भी ऐसा ही है। बड़ा फर्क उनकी क्षमता का है।  
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  2. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  3. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  4. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  2. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  3. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  4. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  5. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  6. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  7. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  8. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  9. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  10. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.