Shiba Inu से कई लोगों ने लाखों रुपये बनाए हैं, क्योंकि मीम कॉइन के रूप में शुरू हुए इस टोकन ने अपनी शुरुआत के बाद से कई हजार गुना की बढ़ोतरी देखी है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में SHIB के मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यहां लंबे समय से ट्रेडर्स और होल्डर्स इस कॉइन के एक डॉलर की ओर बढ़ने की आस लगाए बैठे हैं और दूसरी ओर यह मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के टॉप टोकन की गिनती में नीचे गिरते हुए 15वें पायदान पर आ गया है।
CoinGecko के
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में Shiba Inu (SHIB) का बाजार पूंजीकरण 16.5% कम हुआ है। क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप अब $5 बिलियन के करीब है। यदि सटीक संख्या की बात करें, तो खबर लिखते समय तक
शीबा इनु मार्केट कैप के हिसाब से टॉप क्रिप्टोकरेंसी के 15वें पायदान पर था और इसकी कुल मार्केट कैप 5,413,750,812 डॉलर थी।
वहीं, खबर लिखते समय तक SHIB की कीमत $0.00000916 थी। बता दें कि यह मीम कॉइन के अक्टूबर में हासिल किए ऑल-टाइम हाई, यानी $0.000086 से 80 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है।
केवल शीबा इनु ही नहीं है, जिसने गिरावट देखी है। Bitcoin भी मार्केट कैप के हिसाब से पिछले 24 घंटे में 12.7 प्रतिशत गिरा है। Ethereum की मार्केट कैप में 22.3%, XRP की मार्केट कैप में 19.3% और Dogecoin की मार्केट कैप में 21.6% की गिरावट देखने को मिली है।
हालांकि महीने की शुरुआत क्रिप्टोकरेंसी के लिए अच्छी थी। कीमत की बात करें, तो महीने की शुरुआत में Bitcoin की CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन में मामूली गिरावट थी और
इसका प्राइस 20,483 डॉलर पर था। वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी $17,454 पर ट्रेड कर रही है।