क्रिप्टोकरेंसी में अरबों डॉलर कीमत की बिक्री के चलते बिटकॉइन काफी नीचे गिरते हुए 4 दिसंबर को 42,000 डॉलर (लगभग 31.6 लाख रुपये) प्रति टोकन तक नीचे आ गया। मध्य अमेरिकी देश अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने बाजार की स्थिति का फायदा उठाया और 150 बिटकॉइन खरीद लिए। उस वक्त इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 48,670 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) थी। पिछले दो हफ्तों में यह दूसरी बार है जब बुकेले ने डिस्काउंटेड प्राइस पर बड़ी संख्या में बिटकॉइन खरीदे हैं। Twitter पर डेवलेपमेंट का खुलासा करते हुए बुकेले ने लिखा कि वह सिर्फ सात मिनट से सबसे निचले स्तर से चूक गए।
29 नवंबर को अल सल्वाडोर ने अपने खजाने में 100 और
बिटकॉइन को जोड़ा था। उस समय
बिटकॉइन की कीमत गिरकर 54,377 डॉलर (लगभग 40 लाख रुपये) हो गई थी, जो हाल ही में 68,327.99 डॉलर (लगभग 50.5 लाख रुपये) के उच्चतम स्तर को छू गई थी।
सितंबर 2021 में इस क्रिप्टोकरेंसी को अल सल्वाडोर की ऑफिशिअल करेंसी के रूप में वैध किए जाने के बाद देश में अब लगभग 1,500 बिटकॉइन हैं। CoinMarketCap के अनुसार बिटकॉइन का वर्तमान रेट 48,000 डॉलर (लगभग 36 लाख रुपये) है, और सल्वाडोर के खजाने में 72 मिलियन डॉलर (लगभग 542 करोड़ रुपये) की कीमत के क्रिप्टो टोकन हैं।
बुकेले अपने नागरिकों के बीच क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने के लिए देश में बिटकॉइन से जुड़ी एक्टिविटीज को चलाने के प्रयासों में तेजी ला रहे हैं। पिछले महीने सल्वाडोर के 40 वर्षीय राष्ट्रपति ने कोंचगुआ ज्वालामुखी के आधार पर एक बिटकॉइन सिटी बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया था, ताकि रिन्यूएबल एनर्जी के साथ बिटकॉइन माइनिंग की जा सके और माइनिंग से जो कार्बन फुटप्रिंट बनते हैं उनके मुद्दे से निपटा जा सके।
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अल सल्वाडोर को चेतावनी दी कि बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में उपयोग करना बंद कर दें क्योंकि इसकी कीमत में बहुत ज्यादा अस्थिरता है और यह कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन, फाइनेंशिअल इंटीग्रटी और फाइनेंशिअल स्टेबिलिटी के लिए जोखिम भरा है।
पिछले हफ्ते बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) के गवर्नर एंड्रयू बेली ने अल सल्वाडोर पर बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में वैध बनाने पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि क्या अल सल्वाडोर को उन जोखिमों के बारे में पता भी है जो अब उसके फाइनेंशिअल सिस्टम के लिए खड़े हो चुके हैं? बहरहाल इस सब के बीच अल सल्वाडोर ने 150 बिटकॉइन और खरीद लिए हैं।