Cryptocurrency News: अप्रैल 2021 से अब तक टॉप 5 डिजिटल कॉइन्स की ऐसी रही परफॉर्मेंस

मार्च में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरबीआई के बैन को उलटने और बिटकॉइन, इथेरियम, डॉजकॉइन और अन्य कॉइन में ट्रेड की परमिशन मिलने के बाद क्रिप्टोकरेंसी ट्रेड में तेजी आई।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 18 सितंबर 2021 13:14 IST
ख़ास बातें
  • 17 सितंबर को Ethereum की कीमत 2.76 लाख रुपये थी।
  • भारत में कार्डानो की कीमत 187.82 रुपये पर चल रही है।
  • मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में Ripple पांचवें नम्बर पर है।

इस साल क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत धीमी रही लेकिन अब यह स्टेबल होने के करीब है।

इस साल क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत धीमी रही। मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के कारण, जिसमें बैंकों को कहा गया कि वे क्रिप्टो में किसी तरह की डील न करें। मार्च में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरबीआई के बैन को उलटने और बिटकॉइन, इथेरियम, डॉजकॉइन और अन्य कॉइन में ट्रेड की परमिशन मिलने के बाद क्रिप्टोकरेंसी ट्रेड में तेजी आई। तब से CoinSwitch Kuber और CoinDCX जैसे कई ऑनलाइन एक्सचेंज फले-फूले हैं। मगर अधिकांश क्रिप्टोकरेंसी की अत्यधिक अस्थिरता को देखते हुए, इन वर्चुअल ऐसेट्स में निवेश करने के लिए इनको समझने में मशक्कत करनी पड़ती है। उसके लिए एक तरीका इन कॉइन्स की हिस्ट्री को देखना है। 

पिछले कुछ हफ्तों और महीनों में क्रिप्टोकरेंसी ने कैसे ट्रेंड दिखाया है, इससे निकट भविष्य में उनकी क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है। और क्या किसी व्यक्ति को अभी निवेश करना चाहिए या इंतजार करना चाहिए इस बारे में भी फैसला किया जा सकता है। इस फाइनेंशिअल ईयर की शुरुआत (1 अप्रैल) के बाद से अब तक टॉप 5 डिजिटल कॉइन्स का ट्रेंड ऐसा रहा है:
 

Bitcoin

बिटकॉइन दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है। 2009 में अपनी शुरुआत के बाद से यह क्रिप्टोकरेंसी बाजार में राज कर रहा है। इस साल 1 अप्रैल को यह करीब 42 लाख रु. के स्तर पर था। मगर मई के अंत तक, जब माइनिंग पर चीनी कार्रवाई के कारण मार्केट बड़े पैमाने पर क्रैश हो गया, तो यह 22 लाख रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बिटकॉइन की कीमत अब सुधर गई है। 18 सितंबर को यह करीब 37 लाख रु. पर ट्रेड कर रहा था। 
 

Ethereum

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एकमात्र ऐसी वर्चुअल करेंसी है जिसमें बिटकॉइन को चुनौती देने की क्षमता है, मगर अभी यह अपनी वास्तविक क्षमता से काफी दूर है। इस फाइनेंशिअल इयर की शुरुआत में, Ethereum 1.40 लाख रुपये पर कारोबार कर रहा था। अगस्त की शुरुआत में इसने 2 लाख रुपये के लेवल को पार किया। यह वह समय था जब इथेरियम ब्लॉकचेन में लंदन का बड़ा अपग्रेड हुआ था। तब से इथेरियम का प्राइस बढ़ना जारी है। 18 सितंबर को यह 2.76 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
 

Cardano

2017 में लॉन्च किया गया कार्डानो बाकियों की तुलना में एक नया कॉइन है जो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है। कार्डानो ने केवल एक महीने में लगभग 150% का रिटर्न दिया। 20 जुलाई को यह 79.71 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अगस्त तक यह 191.41 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसने अगले कुछ हफ्तों में और अधिक प्रोफिट दिया। जिसके चलते इस महीने की शुरुआत में यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया जो कि 227 रुपये है। मगर अब कार्डानो की कीमत थोड़ी कम हो गई है। खबर लिखने के समय 18 सितंबर को यह 187.82 रुपये पर कारोबार कर रहा था। 
 

Tether

टीथर अमेरिकी डॉलर से जुड़ी एक स्टेबल करेंसी है। सबसे पहला होने के नाते, यह सबसे पॉपुलर स्टेबल करेंसी है। चूंकि यह डॉलर से जुड़ा है तो प्रत्येक टीथर कॉइन को टीथर लिमिटेड के रिजर्व में वास्तविक डॉलर द्वारा सपोर्टेड माना जाता है। इसलिए बाकी क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में यह बहुत ज्यादा स्टेबल है। हालांकि इस तरह की स्थिरता इसकी ग्रोथ को भी रोकने की संभावना पैदा करती है। इस फाइनेंशिअल इयर की में यह 73-75 रुपये की रेंज के अंदर रह गया है। 18 सितम्बर को टीथर की कीमत कीमत 77 रुपये थी। 
 

Ripple

मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में यह पांचवें नम्बर पर है। तकनीकी रूप से कहा जाए तो रिप्पल एक क्रिप्टोकरेंसी नहीं है। यह ओपन-सोर्स पेमेंट की सुविधा देता है और XRP इस नेटवर्क पर चलने वाली क्रिप्टोकरेंसी है। 1 अप्रैल से इसकी कीमत दोगुनी हो गई है। 41 से रु. अब 80 रुपये इसकी कीमत है। मगर 2017 के अंत में और जनवरी 2018 की शुरुआत में यह 242 रुपये के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर था। 18 सितम्बर को खबर लिखने के समय पर रिप्पल की कीमत 84 रुपये थी।
Advertisement

 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को हो रही फंडिंग! सिक्योरिटी एजेंसियों की चेतावनी
  2. Amazon की सेल में Apple, OnePlus, Samsung और कई ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  5. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  6. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  7. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  8. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  9. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  10. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.