दिल्ली के कारोबारी के साथ फ्रॉड, वॉलेट से 4 करोड़ की Cryptocurrency चुराकर हमास को ट्रांसफर

फिलिस्तीनी ऑर्गनाइजेशन से जुड़े एक वॉलेट को इजरायल की अथॉरिटीज ने टेरर फाइनेंसिंग में शामिल होने के कारण जब्त कर लिया था।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 25 जनवरी 2022 16:29 IST
ख़ास बातें
  • बिजनेसमैन ने साल 2019 में इस मामले की रिपोर्ट कराई थी
  • अब जाकर इस केस में जरूरी जानकारी हाथ लग पाई है
  • क्रिप्टोकरेंसी को विभिन्न वॉलेट्स के जरिए संदिग्ध वॉलेट में पहुंचाया गया

कुछ करेंसी को बाकी वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया गया। ये वॉलेट गीजा, मिस्र और फिलिस्तीन के रामल्लाह से ऑपरेट किए जा रहे हैं।

Photo Credit: Unsplash/Bermix Studio

दिल्ली पुलिस स्‍पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट ने घोटालेबाजों के एक ग्रुप को पकड़ने का दावा किया है। आरोप है कि इन्‍होंने दिल्ली के एक बिजनेसमैन से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) चुराई। उस पैसे को फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) की मिलिट्री विंग अल-कसम ब्रिगेड्स (Al-Qassam Brigades) के वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया। धोखाधड़ी करके जिन डिजिटल करेंसी को ट्रांसफर किया गया, उनमें बिटकॉइन, Ether समेत कई और क्रिप्‍टोकरेंसी शामिल थीं। बिजनेसमैन ने साल 2019 में इस मामले की रिपोर्ट पश्चिम विहार के पुलिस स्टेशन में कराई थी। वर्तमान में इन क्रिप्‍टोकरेंसी की वैल्‍यू 4 करोड़ रुपये है।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने करीब 6.7 बिटकॉइन, 9.79 Ethers और 2.44 Bitcoin Cash को तीन अकाउंट्स में ट्रांसफर किया। दो बिटकॉइन को 6 अकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया था, जिसमें 'अल-कसम ब्रिगेड' नाम का एक वॉलेट भी शामिल था।

DCP (साइबर सेल) केपीएस मल्होत्रा ने PTI को बताया कि क्रिप्टोकरेंसी को विभिन्न वॉलेट्स के जरिए रूट किया गया और संदिग्ध वॉलेट में पहुंचाया गया। जांच में पता चला है कि फिलिस्तीनी ऑर्गनाइजेशन के एक वॉलेट को इजरायली अथॉरिटीज ने टेरर फाइनेंसिंग के लिए जब्त कर लिया है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑप्स (IFSO) यूनिट की अब तक की जांच में यह पता चला है कि बिटकॉइन और बाकी क्रिप्टोकरेंसी को बिजनेसमैन के वॉलेट से धोखाधड़ी करके ट्रांसफर किया गया था। 

मल्होत्रा ने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी को अलग-अलग वॉलेट के जरिए भेजा गया और संदिग्धों के वॉलेट में पहुंचा दिया गया। यह भी पता चला है कि फिलिस्तीनी ऑर्गनाइजेशन से जुड़े एक वॉलेट को इजरायल की अथॉरिटीज ने टेरर फाइनेंसिंग में शामिल होने के कारण जब्त कर लिया था।
Advertisement

पुलिस ने कहा कि कुछ करेंसी को बाकी वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया गया। ये वॉलेट गीजा, मिस्र और फिलिस्तीन के रामल्लाह से ऑपरेट किए जा रहे हैं। पुलिस ने इन अकाउंट्स की डिटेल पता की है। उनमें से कुछ का इस्‍तेमाल आतंकवादी अभियानों की फाइनेंसिंग और बाकी का इस्‍तेमाल चाइल्‍ड पोर्नोग्राफी के लिए किया गया था।

गौरतलब है कि दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे क्रिप्टो सेक्टर को निशाना बनाने के लिए हैकर्स नए तरीके आजमा रहे हैं। हाल में हुई एक घटना में हैकर्स ने कई YouTube चैनलों को अपने कंट्रोल में ले लिया। इनमें से कई YouTube चैनल, क्रिप्‍टो को सपोर्ट करने वाले इन्‍फ्लूएंसर्स के थे और कुछ चैनल भारतीय एक्सचेंजों जैसे- CoinDCX, WazirX और Unocoin से जुड़े थे। हैकर्स ने वीडियो पोस्ट करके लोगों से क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाने के लिए कहा। वीडियो के डिस्क्रिप्शन सेक्शन में एक वॉलेट का लिंक जोड़ा गया था।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सैना की करेंगे मदद
#ताज़ा ख़बरें
  1. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सैना की करेंगे मदद
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  3. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  4. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  5. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  6. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  8. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  9. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  10. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.