एक समय मैसेजिंग की दुनिया का बादशाह माने जाने वाला Yahoo Messenger ऐप अब आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है। याद रहे कि कैलिफॉर्निया की कंपनी याहू ने बीते महीने ही ऐलान किया था कि वह याहू मैसेंजर को बंद कर देगी। यूज़र अब इस ऐप में चैट्स को एक्सेस नहीं कर पाएंगे और कोई सेवा भी नहीं मिलेगी। भले ही आपने इस ऐप को अपने डिवाइस पर डाउनलोड करके रखा हो, लेकिन आप इस ऐप में लॉग इन नहीं कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी की ओर से चैट को स्टोर करने का विकल्प दिया जा रहा है। Yahoo ने जानकारी दी है कि यूज़र नवंबर महीने तक अपने कंप्यूटर पर चैट हिस्ट्री को स्टोर कर पाएंगे। इसके बाद ऐप में किसी तरह का एक्सेस नहीं मिलेगा।
बीते महीने ही पता चला था कि Yahoo अपने यूज़र को इनवाइट पर चलने वाले ग्रुप मैसेजिंग ऐप Yahoo Squirrel इस्तेमाल करने का सुझाव दे रही है। यह ऐप अभी बीटा में है और यूज़र चाहें तो इनवाइट मंगा सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया, आप याहू मैसेंजर को एक्सेस नहीं कर सकते। लेकिन यूज़र अपने पर्सनल कंप्यूटर या डिवाइस पर चैट हिस्ट्री को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको डाउनलोडर रिक्वेस्ट साइट पर जाना होगा और यहां साइन करना है। इसके बाद एक वैरीफिकेशन प्रक्रिया को चुनें और फिर अकाउंट पासवर्ड डाल दें। इसके डाउनलोड पर क्लिक करें, फिर वो ईमेल आईडी डालें जहां आपको चैट हिस्ट्री मेल करना है। फिर OK पर क्लिक करें। अब आप अपने ईमेल में चैट हिस्ट्री की फाइल की जांच कर सकते हैं। इसके बाद यहीं से फाइल डाउनलोड कर लें।
अगर आपके फोन पर ऐप इंस्टॉल भी है, इसके बावजूद आप याहू मैसेंजर में साइन इन नहीं कर पाएंगे। याहू का सुझाव है कि चैट हिस्ट्री डाउनलोड कर लेने के बाद यूज़र को अपने फोन से ऐप को डिलीट कर देना चाहिए।
याद दिला दें कि Yahoo Messenger को 1998 में जैरी यैंग और डेविड फिलो द्वारा लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो यह मैसेजिंग ऐप करीब 20 साल तक हमारी और आपकी ज़िंदगी का हिस्सा रहा है। एक वक्त पर तो याहू मैसेंजर की सेवा सबसे लोकप्रिय थी, खासकर यह ईमेल और एसएमएस मैसेजिंग का बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा था। हालांकि, स्मार्टफोन, फेसबुक और व्हाट्सऐप आ जाने के बाद सोशल मीडिया और मैसेजिंग की दुनिया पूरी तरह से बदल गई। इसका नुकसान याहू मैसेंजर को हुआ, क्योंकि धीरे-धीरे यूज़र इस प्लेटफॉर्म से दूर जाने लगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।