• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • BGMI, VLC, UCBrowser सहित ये चाइनीज ऐप्स भारत में बैन, लेकिन अभी भी मिल रहा है फुल एक्सेस

BGMI, VLC, UCBrowser सहित ये चाइनीज ऐप्स भारत में बैन, लेकिन अभी भी मिल रहा है फुल एक्सेस

AliExpress चीन का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो ग्लोबल लेवल पर प्रोडक्ट डिलीवर करता है। ऐप को नवंबर 2020 में बैन किया गया था।

BGMI, VLC, UCBrowser सहित ये चाइनीज ऐप्स भारत में बैन, लेकिन अभी भी मिल रहा है फुल एक्सेस

ध्यान रखें, कुछ ऐप्स के लिए प्रतिबंध है या नहीं, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है

ख़ास बातें
  • 2020 से लेकर अभी तक 250 से ज्यादा गेम्स और ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है
  • 2020 में PUBG Mobile को बैन किया गया था और हाल ही में BGMI पर लगा था बैन
  • VLC मीडिया प्लेयर भी लेटेस्ट बैन की लिस्ट में शामिल
विज्ञापन
भारत में कई बड़े ऐप्स और गेम्स बैन हो गए। ऐप्स और गेम्स, खासकर चीनी डेवलपर्स द्वारा बनाए गए, 2020 से बैन होने शुरू हो गए थे, जब भारत सरकार ने यूजर्स की प्राइवेसी पर चिंता जताते हुए PUBG Mobile, TikTok, UC ब्राउजर सहित कई पॉपुलर ऐप्स और गेम्स को बैन कर दिया था। इसके बाद गेमर्स और आम यूज़र्स को सबसे बड़ा झटका हाल ही में लगा, जब दक्षिण कोरिया की गेम कंपनी KRAFTON के Battlegrounds Mobile India (BGMI) को और सबसे पॉपुलर मीडिया प्लेयर VLC को भी बैन कर दिया गया और Android के Google Play स्टोर और Apple के App Store से हटा दिया गया। इन्हें भी “भारत की संप्रभुता और अखंडता के साथ-साथ भारत की, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक" माना गया।

2020 से लेकर अभी तक 250 से ज्यादा गेम्स और ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है, लेकिन आपको बता दें कि इनमें से कई ऐप्स और गेम्स भारत में अभी भी काम कर रहा हैं। चलिए बिना देरी किए हम इनमें से आपको पांच सबसे पॉपुलर गेम्स और ऐप्स के बारे में बताते हैं, जो यूं तो भारत में बैन बताए जा रहे हैं, लेकिन आपक इन्हें अभी भी एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि कुछ ऐप्स के लिए प्रतिबंध है या नहीं, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।
 

Battlegrounds Mobile India (BGMI)

2020 में PUBG Mobile को बैन किया गया था, लेकिन बैन होने के बाद भी इस गेम को लंबे समय तक खेला जा सकता था। कुछ ऐसा ही BGMI के साथ भी है। गेम को फिलहाल Google Play और App Store से हटा दिया गया है। अभी तक BGMI की तरफ से बैन को लेकर किसी प्रकार की स्पष्टता नहीं मिली है। यूं तो इस गेम को स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिन लोगों के मोबाइल फोन पर यह गेम पहले से इंस्टॉल्ड हैं, वे इसे बिना किसी परेशानी के पहले की तरह खेल सकते हैं। इसके अलावा, गेम की APK फाइल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। हालांकि, खबर लिखते समय तक, यह लिंक काम नहीं कर रहा था।
 

Mobile Legends: Bang Bang

Mobile Legends: Bang Bang दूसरा गेम है, जिसे 2020 में PUBG Mobile के साथ बैन किया गया था, लेकिन उसके बावजूद यह गेम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी के बीच काफी पॉपुलर है। इस गेम को अभी भी भारत में खेला जा सकता है (यदि यह फोन में पहले से इंस्टॉल्ड है), लेकिन यह Google Play या App Store पर मौजूद नहीं है। गेम ML के नाम से जाना जाता है, जो एक 5v5 मोबाइल MOBA है। इसमें प्लेयर्स आपस में लड़ते हैं। गेम थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स से APK के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन Gadgets 360 आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देता है, क्योंकि यह गैर-कानूनी भी माना जा सकता है और साथ ही APK फाइल आपको फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
 

VLC Media Player

VLC मीडिया प्लेयर बैन होने वाले ऐप्स और गेम्स के लेटेस्ट बैच का हिस्सा है, जिसे हाल ही में BGMI के साथ बैन किया गया था। यह बेहद पॉपुलर मीडिया प्लेयर्स में से एक है। VLC Media Player के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने हाल ही में ट्वीट किया था कि, (अनुवादित) “यदि आप भारत में हैं, कृप्या हमारी मदद करें।” फिलहाल भारत सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं आई है कि इस ऐप को बैन क्यों किया गया है।

ऐप के डेस्कटॉप वर्जन को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, लेकिन मोबाइल वर्जन खबर लिखने तक Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध था। इसके अलावा, यदि आपने इसे पहले से इंस्टॉल किया हुआ है, तो यह बिना परेशानी के काम करना चालू रखेगा।
 

UC Browser

VLC की तरह ही UCBrowser भी भारत में बैन है। बैन होने से पहले यह देश में सबसे पॉपुलर ब्राउजर की लिस्ट में था। इसका सबसे खास फीचर इसका Ad-blocker फीचर था। इस ब्राउजर को 2020 में बैन किया गया था, लेकिन यह आप भी थर्ड-पार्टी वेबसाइट और ऐप स्टोर्स में उपलब्ध है। मोबाइल फोन पर पहले से मौजूद ब्राउजर बिना किसी परेशानी के काम कर रहा है।
 

AliExpress

AliExpress चीन का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो ग्लोबल लेवल पर प्रोडक्ट डिलीवर करता है। ऐप को नवंबर 2020 में बैन किया गया था। वर्तमान में ऐप Google Play स्टोर और Apple App Store पर मौजूद नहीं है, लेकिन APK के रूप में यह कई वेबसाइट और ऐप स्टोर्स पर मौजूद है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट को भी कई ब्राडबैंड और मोबाइल नेटवर्क पर एक्सेस किया जा सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: , banned apps, Banned Games, Banned Apps in India
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. VinFast की इलेक्ट्रिक SUVs ने सेल्स में Hyundai और Kia को पीछे छोड़ा
  2. Apple ने किया 50 अरब डॉलर से ज्यादा के मेड इन इंडिया iPhones का एक्सपोर्ट
  3. Redmi Turbo 5 Max जल्द होगा लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
  4. Poco M8 5G में होगा 5520mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8 जनवरी को होगा भारत में लॉन्च
  5. CMF Headphone Pro और Watch 3 Pro जल्द भारत में होंगे लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस
  6. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरा
  7. Zomato CEO के माथे में क्या लगा था? इस दिमाग पढ़ने वाले डिवाइस ने सोशल मीडिया पर छेड़ दी बहस
  8. Vivo X200T जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  9. LG ने पेश कर दिया दुनिया का सबसे पतला स्मार्ट टीवी, घर पर देगा सिनेमा वाला फील
  10. सरकारी अस्पतालों में AI की एंट्री, आम से गंभीर बिमारियों का पता लगाएगा देश का पहला AI क्लिनिक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »