Adobe Scan, Scanner Pro, Google Drive: आपके लिए 5 बेस्ट मोबाइल स्कैनर ऐप्स

ये ऐप्स आपके दस्तावेज़ों को अपने सॉफ्टवेयर क्षमताओं की बदौलत ब्लैक एंड व्हाइट या कलर डिज़िटल पेजों में बदल देते हैं। इससे न केवल आप अपना समय बचाते हैं, बल्कि आपका पैसा भी बचता है।

विज्ञापन
Aman Rashid, अपडेटेड: 28 अगस्त 2020 15:42 IST
ख़ास बातें
  • आज के समय में मोबाइल फोन से भी हो जाते हैं दस्तावेज़ स्कैन
  • यहां बताए ऐप्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए हैं
  • OCR और एडिटिंग फीचर्स से भी लैस आते हैं कुछ स्कैनर ऐप्स

Adobe Scan को इस्तेमाल करना पूरी तरह से मुफ्त है

अब वो ज़माना गया, जब हम अपने डॉक्युमेंट्स (दस्तावेज़ों) को बाहर स्कैन कराने ले जाते थे या हमें अपने घर में एक बड़ी मशीन रखनी पड़ती थी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अब यह काम भी हमारा स्मार्टफोन आसानी से कर देता है। अब स्मार्टफोन में ऐसे कई ऐप्स आते हैं, जो आपके कैमरा का इस्तेमाल कर आपके डॉक्युमेंट्स को बिल्कुल स्कैनर द्वारा स्कैन किए डॉक्युमेंट्स की तरह बना देते हैं। ये ऐप्स आपके दस्तावेज़ों को अपने सॉफ्टवेयर क्षमताओं की बदौलत ब्लैक एंड व्हाइट या कलर डिज़िटल पेजों में बदल देते हैं। इससे न केवल आप अपना समय बचाते हैं, बल्कि आपका पैसा भी बचता है। इस आर्टिकल में हम आपको पांच बेस्ट स्कैनर ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने Android और iOS दोनों डिवाइसों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

Best scanner apps for Android and iPhone

Adobe Scan

Adobe Scan इस लिस्ट का सबसे लोकप्रिय स्कैनर ऐप है। यहां तक की यह इस समय प्ले स्टोर में मौजूद सभी स्कैनर ऐप में से सबसे लोकप्रिय ऐप है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यह आपके दस्तावेज़ों को एक स्टेप में अपने आप स्कैन कर क्रॉप भी कर देता है। इतना ही नहीं, स्कैनिंग के साथ-साथ यह एक तस्वीर में से टेक्स्ट को पहचान कर डिज़िटल टेक्स्ट फॉर्मेट में बदलने के लिए OCR फीचर के साथ आता है। आपके पास अपने स्कैन किए गए दस्तावेज़ों को क्लाउड पर अपलोड करने या इसे थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन के जरिए साझा करने का विकल्प भी है। यह ऐप बिना विज्ञापनों के मुफ्त मिलता है और एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।
 

Scanner Pro

जब फीचर्स की बात आती है, तो यह स्कैनर ऐप Adobe Scan से एक स्टेप ऊपर चला जाता है। Scanner Pro ऐप आईओएस स्पेशल है। इसकी सबसे बड़ी खासियत शैडो रिमूवल फीचर है, जो स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट में से अपने आप शैडो को मिटा देता है। इसके अलावा, यह ऐप आपको कई दस्तावेज़ों को स्कैन करने, उन्हें दूसरों के साथ साझा करने, उन्हें क्लाउड में सेव करने या OCR का उपयोग करके किसी भी तस्वीर को टेक्स्ट डॉक्युमेंट में बदलने की सुविधा देता है। हालांकि, इससे पहले कि आप आगे बढ़ें और इस ऐप को इंस्टॉल करें, ध्यान दें कि यदि आप ऐप पर केवल स्कैनिंग और दस्तावेजों को स्टोर करने के अलावा अन्य सभी फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको 299 रुपये का शुल्क चुका कर इसका पेड वर्ज़न लेना होगा।
 

Microsoft Office Lens

यदि आप एक स्वतंत्र और एक विश्वसनीय स्कैनर ऐप ढूंढ रहे हैं, जो Microsoft Office के साथ अच्छी तरह से मिला हुआ हो, तो Microsoft Office Lens आपके लिए बेस्ट विकल्प है। इस ऐप की मदद से आप डॉक्यूमेंट, बिजनेस कार्ड और व्हाइटबोर्ड इमेज को जल्दी से स्कैन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक डॉक्यूमेंट को पीडीएफ के रूप में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसे वर्ड, पावरपॉइंट, वनड्राइव आदि में सेव कर सकते हैं या इसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं। ऑफिस लेंस का उपयोग करना आसान है। आप इसे एंड्रॉयड या आईओएस दोनों पर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
 

Google Drive for Android

हमारी अगली पसंद Android के लिए Google Drive है। आजकल अधिकतर एंड्रॉयड फोन में गूगल ड्राइव पहले से इंस्टॉल आता है और यदि नहीं आता है, तो आप इसे गूगल प्ले से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Drive पर जाना होगा और नीचे दिए गए '+' आइकॉन पर क्लिक करना होगा और स्कैन पर टैप करना होगा। इसके जरिए आप कोई भी दस्तावेज़ स्कैन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह ऐप ऊपर बताए ऐप्क की तरह फीचर्स से भरा हुआ नहीं है, लेकिन यह मूल स्कैनिंग आराम से कर लेता है।
 

Notes app for iOS

जिस तरह एंड्रॉयड यूज़र्स के पास गूगल ड्राइव ऐप होता है, उसी तरह iOS यूज़र्स के पास Notes ऐप होता है, जिसमें एक इन-बिल्ट स्कैनर मिलता है। अपने iPhone या iPad पर इसका टेस्ट करने के लिए आपको Notes ऐप खोलना होगा और ''create a new note" पर टैप करें। नीचे दिए गए कैमरा आइकॉन पर टैप करें और स्कैनिंग शुरू करने के लिए स्कैन दस्तावेजों पर टैप करें। स्कैन होने के बाद आप अपने दस्तावेज़ों की तस्वीरों को एडिट भी कर सकते हैं। आखिर में आपको इसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए साझा करने का विकल्प भी मिलेगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Scanner apps
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Google फोन मिल रहा 10 हजार रुपये सस्ता, देखें डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
  2. Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. फोन रिपेयर के नाम पर 16 हजार का बिल, यूजर ने AI की मदद से 1,450 में कर दिया ठीक!
  4. Dreame E1 देगा 108 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ दस्तक, जानें सबकुछ
  5. हवाई जहाज जितना साइज, बिजली सी रफ्तार! पृथ्वी की ओर बढ़ रही हैं पांच चट्टानें
  6. बॉस के WhatsApp मैसेज से थक कर इस युवक ने बनाया गजब डिवाइस, बिना रीड रिसिप्ट के देगा सारी जानकारी
  7. Redmi Pad 2 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, टीजर हुआ जारी
  8. फेसबुक पर ज्यादा लिंक शेयर करने के लिए देने होंगे पैसे, फ्री में सिर्फ इतना ही मिलेगा
  9. Realme Narzo 90 5G vs Moto G67 Power 5G vs iQOO Z10R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  10. 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Google फोन मिल रहा 10 हजार रुपये सस्ता, देखें डील
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.