पाकिस्तान ने उर्दू भाषा के लिए अपना AI चैटबॉट Qalb लॉन्च किया है, जिसे ChatGPT का लोकल ऑप्शन बताया जा रहा है।
पाकिस्तानी छात्रों द्वारा उर्दू भाषा के लिए बनाया गया Qalb AI चैटबॉट
Photo Credit: Unsplash/ BoliviaInteligente
ChatGPT जैसे AI टूल्स के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल के बीच पाकिस्तान ने अपनी उर्दू भाषा पर फोकस्ड AI चैटबॉट को सामने रखा है। पाकिस्तान की ओर से Qalb AI नाम का नया लार्ज लैंग्वेज मॉडल आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जिसे उर्दू भाषा के लिए अब तक का सबसे बड़ा AI मॉडल बताया जा रहा है। इसे ChatGPT के उर्दू ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है, जिसका मकसद लोकल भाषा में बेहतर टेक्स्ट जनरेशन, सवाल-जवाब और एनालिसिस की सुविधा देना है। यह लॉन्च पाकिस्तान की डिजिटल और AI जर्नी में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।
Qalb AI को अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्र तैमूर हसन के नेतृत्व में डेवलप किया गया है। उनकी टीम का दावा है कि Qalb AI दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा लार्ज लैंगुएज मॉडल (LLM) है, जिसे पूरी तरह उर्दू भाषा के लिए तैयार किया गया है। रिसर्च के मुताबिक, Qalb AI को करीब 1.97 बिलियन टोकन्स पर ट्रेन किया गया है। इसमें से बड़ा हिस्सा उर्दू कंटेंट का है, जिसमें न्यूज आर्टिकल्स, साहित्य, सरकारी डॉक्यूमेंट्स और ऑनलाइन टेक्स्ट शामिल हैं। इसके साथ ही सीमित मात्रा में इंग्लिश डेटा भी जोड़ा गया है, ताकि मॉडल की रीजनिंग और लॉजिकल कैपेबिलिटी बेहतर बनी रहे। मॉडल को सात से ज्यादा इंटरनेशनल बेंचमार्क फ्रेमवर्क्स पर टेस्ट किया गया है।
परफॉर्मेंस के मामले में Qalb AI ने मौजूदा उर्दू-सेंट्रिक AI मॉडल्स को पीछे छोड़ने का दावा किया है। टेक्स्ट जनरेशन, ट्रांसलेशन, सेंटिमेंट एनालिसिस, क्लासिफिकेशन और प्रश्न-उत्तर जैसे रियल-वर्ल्ड टास्क्स में इसका ओवरऑल स्कोर करीब 90.34 बताया गया है, जो पहले के बेस्ट उर्दू मॉडल्स से ज्यादा है। डेवलपर्स के मुताबिक, यह मॉडल उर्दू की जटिल ग्रामर, नस्तालीक स्क्रिप्ट और सांस्कृतिक संदर्भों को बेहतर तरीके से समझ पाता है, जहां मल्टीलिंगुअल मॉडल्स अक्सर कमजोर पड़ जाते हैं।
Qalb AI को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह लो रिसोर्सेज वाले सिस्टम्स पर भी काम कर सके। इसका 4-बिट क्वांटाइज्ड वर्जन भी टेस्ट किया गया है, जो कम हार्डवेयर में रन होने के बावजूद अपनी परफॉर्मेंस का बड़ा हिस्सा बनाए रखता है।
टीम का कहना है कि आगे चलकर Qalb AI को मेडिकल, लीगल और एजुकेशन जैसे डोमेन के लिए फाइन-ट्यून किया जाएगा। इसके अलावा इसी अप्रोच को पश्तो, सिंधी और पंजाबी जैसी दूसरी रीजनल भाषाओं तक ले जाने की योजना भी बनाई जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें