Google ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के AI सिस्टम में खामियों का पता लगाने और उनकी रिपोर्ट करने वाले सिक्योरिटी रिसर्चर को रिवार्ड मिलेगा।
गूगल सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है।
Photo Credit: Unsplash/Firmbee.com
Google ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के AI सिस्टम में खामियों का पता लगाने और उनकी रिपोर्ट करने वाले सिक्योरिटी रिसर्चर को रिवार्ड मिलेगा। यह AI वलनेरिबिलिटी रिवार्ड प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर को एआई सिस्टम की खास कमजोरियों को दूर करने के लिए प्रेरित करना है। ऐसा करने वाले रिसर्चर्स को 26 लाख रुपये तक का रिवार्ड दिया जाएगा। आइए गूगल के इस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह पहल AI से संबंधित सिक्योरिटी कमजोरियों पर फोकस करते हुए कंपनी के मौजूदा वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (VRP) में विस्तार है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य उन कमजोरियों और गलतियों की पहचान करना है जहां एक AI सिस्टम ऑटोमैटिक तौर पर गलत या गैरजरूरी एक्शन कर सकता है, जैसे डिवाइस अनलॉक करना, डाटा लीक करना या अंजान अकाउंट को जानकारी भेजना आदि।
नया बग बाउंटी प्रोग्राम हाई-प्रोफाइल वाले AI प्रोडक्ट में सबसे जरूरी दिक्कतों को खोजने के लिए आया है, जिसमें गूगल सर्च, Gemini ऐप्स और Google वर्कस्पेस के मुख्य ऐप्स जैसे Gmail, Drive, Meet, Calendar आदि शामिल हैं, लेकिन यह सिर्फ इन तक ही सीमित नहीं है। अन्य प्रोडक्ट में ज्यादा संवेदनशील Google AI प्रोडक्ट जैसे AI Studio और Jules में AI फीचर्स साथ ही Google Workspace के नॉन-कोर एप्लिकेशन और Google प्रोडक्ट में अन्य AI इंटीग्रेशन शामिल हैं।
नए बोनस रिवार्ड में रिपोर्ट होने वाली कमजोरियों के लिए रिवार्ड $30,000 (लगभग 26,63,574 रुपये) तक हो सकता है। वहीं एक स्टैंडर्ड सिक्योरिटी फ्लो रिपोर्ट जिसमें किसी मेन प्रोडक्ट में बड़े एक्शन को ट्रिगर करने वाले सिक्योरिटी बग की जानकारी मिलती है तो इस पर $20,000 (लगभग 17,75,716 रुपये) तक रिवार्ड मिल सकता है। संवेदनशील डेटा एक्सफिलट्रेशन बग के लिए रिसर्चर को $15,000 (लगभग 13,31,787 रुपये) का रिवार्ड मिल सकता है। इसके अलावा फिशिंग एनेबल और मॉडल चोरी के मामलों के लिए $5,000 (लगभग 4,43,929 रुपये) तक रिवार्ड मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी