AI हर बीमारी का इलाज कर सकता है? DeepMind के CEO ने किया चौंकाने वाला दावा

CBS को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हमारा मकसद है रेडिकल अबंडेंस, यानि मेडिकल रिसोर्सेज और इलाज की भरमार, ताकि हेल्थकेयर महंगे इलाज या लंबी वेटिंग लिस्ट पर न टिका रहे।”

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • AI अगले 10 सालों में दुनिया की हर बीमारी के इलाज का रास्ता दिखा सकता है
  • DeepMind पहले ही AlphaFold जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है
  • इसमें से दवाओं के विकास में सालों लगने वाला काम कुछ महीनों में हो सकता है
AI हर बीमारी का इलाज कर सकता है? DeepMind के CEO ने किया चौंकाने वाला दावा

Photo Credit: Unsplash

क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाकई सभी बीमारियों का इलाज ढूंढ सकता है? DeepMind के CEO और AI साइंटिस्ट Demis Hassabis का जवाब है, “हां, बिल्कुल।” हाल ही में CBS 60 Minutes को दिए एक इंटरव्यू में Hassabis ने कहा कि अगर सब कुछ सही दिशा में चलता रहा, तो AI अगले 10 सालों में दुनिया की हर बीमारी के इलाज का रास्ता दिखा सकता है।

Hassabis का यह स्टेटमेंट सिर्फ थ्योरी नहीं है। उनकी कंपनी DeepMind पहले ही AlphaFold जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है, जिसने लाखों प्रोटीन स्ट्रक्चर को बेहद सटीकता से प्रेडिक्ट किया है। यह वही तकनीक है जिससे दवाओं के विकास में सालों लगने वाला काम अब कुछ महीनों में हो सकता है।

CBS को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हमारा मकसद है रेडिकल अबंडेंस, यानि मेडिकल रिसोर्सेज और इलाज की भरमार, ताकि हेल्थकेयर महंगे इलाज या लंबी वेटिंग लिस्ट पर न टिका रहे।” उन्होंने यह भी माना कि ये सब एकदम आसान नहीं होगा, लेकिन AI की स्पीड और सटीकता अगर कंट्रोल में रही, तो अगले दशक में मेडिकल साइंस पूरी तरह बदल सकती है।

TIME मैगजीन के साथ एक बातचीत में Hassabis ने यह भी जोड़ा कि DeepMind और Google की पैरेंट कंपनी Alphabet, अब AI को सिर्फ टेक इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि इसका असली टारगेट है हेल्थ और साइंस जैसे कोर सेक्टर्स।

हालांकि उन्होंने AI के रिस्क्स को लेकर भी क्लियर बात की। Hassabis का कहना है कि अगर AI का दुरुपयोग हुआ, या इसे बिना रेगुलेशन के छोड़ दिया गया, तो यह सिस्टम हानिकारक भी साबित हो सकता है। इसलिए टेक्नोलॉजी के साथ-साथ एक नैतिक और रेगुलेटेड फ्रेमवर्क भी जरूरी है। DeepMind का यह विजन दिखाता है कि आने वाले सालों में मेडिकल और फार्मा इंडस्ट्री में AI का रोल सिर्फ सपोर्टिव नहीं, बल्कि सेंटरल हो सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: DeepMind, DeepMind AI, AI, Artificial Intelligence
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »