Vivo TWS 3i ईयरबड्स लॉन्च के लिए तैयार हैं। कंपनी इस ऑडियो वियरेबल को 5 सितंबर को पेश करने जा रही है। शुरुआत में ईयरबड्स में चीन में लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च इवेंट काफी खास होने वाला है क्योंकि वीवो की चर्चित Vivo Y300 Pro स्मार्टफोन सीरीज भी इसी दिन लॉन्च होने वाली है। Vivo TWS 3i ईयरबड्स के लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर भी ओपन कर दिए हैं। यानी इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। साथ ही मेन स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं।
Vivo TWS 3i ईयरबड्स कंपनी के लेटेस्ट वायरलेस
ईयरबड्स के रूप में 5 सितंबर को लॉन्च होंगे।
Vivo official website पर इन्हें प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी के ये ईयरबड्स व्हाइट कलर ऑप्शन के लिए बुक किए जा सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि इनमें लम्बी बैटरी लाइफ होगी। स्टैंडर्ड वर्जन में 45 घंटे का बैकअप होने की बात कही गई है। जबकि Long Battery Life Version में 50 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलने का दावा किया गया है।
वीवो के अपकमिंग ईयरबड्स Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी से लैस होंगे। इनमें AI फीचर्स भी होंगे जिसमें AI कॉल नॉइज रिडक्शन भी शामिल है। इनका डिजाइन काफी हद तक Vivo TWS 3e ईयरबड्स से मिलता है जिन्हें कंपनी ने पिछले साल चीन में लॉन्च किया था। अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अभी नहीं किया गया है। लेकिन Vivo TWS 3e के स्पेसिफिकेशंस से अंदाजा मिल सकता है।
Vivo TWS 3e में 11mm के डाइनेमिक ड्राइवर लगे हैं। इनमें DeepX 3.0 और 3D Panoramic Audio फीचर है। AI नॉइज रिडक्शन भी यहां दिया गया है। ईयरबड्स में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है। साथ ही 55ms तक लो लेटेंसी मिल जाती है। कंपनी के अनुसार ईयरबड्स में 11 घंटे तक का बैकअप मिल जाता है। जबकि चार्जिंग केस के साथ मिलाकर ये 44 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.4 ग्राम है। ये ब्लू और व्हाइट शेड्स में आते हैं।