Sennheiser Accentum TWS : जाने-माने ब्रैंड Sennheiser ने भारत में Sennheiser Accentum TWS एएनसी को लॉन्च कर दिया है। इन्हें सबसे पहले मार्च में ग्लोबल मार्केट्स में लाया गया था। फिर चीन में इन्हें पेश किया गया और अब ये भारत आ गए हैं। कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है, पर Accentum TWS अपनी प्राइसिंग से न्याय करते नजर आते हैं। इनमें कई खूबियां परोसी गई हैं, जो इन्हें प्रीमियम कैटिगरी में खड़ा करती हैं। दो कलर ऑप्शन में आने वाले Accentum TWS पर 2 साल की वॉरंटी पेश की जा रही है।
Sennheiser Accentum TWS Price
Sennheiser Accentum TWS एएनसी को
प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इनके दाम 12,990 रुपये हैं। ईयरबड्स दो कलर ऑप्शंस ब्लैक और वाइट में आते हैं। 2 साल की वॉरंटी इन पर दी जा रही है। यह ब्रैंड की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और एमेजॉन इंडिया पर उपलब्ध हैं।
Sennheiser Accentum TWS Specifications
Sennheiser Accentum TWS में एर्गोनॉमिक डिजाइन को फॉलो किया गया है। इससे यूजर्स को पूरा कम्फर्ट और स्टैबिलिटी मिलती है। यूजर्स को 4 साइज में ईयर टिप मिलते हैं, जिससे उन्हें अपने कानों के हिसाब से फिटिंग मिल जाती है।
इन ईयरबड्स में 7एमएम का डायनैमिक ट्रू रेस्पॉन्स ट्रांसक्रूडर्स लगा है। दावा है कि इससे क्लियर और क्रिस्प ऑडियो सुनाई देता है। हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) से ये पैक होकर आते हैं यानी बाहर का शोर अच्छे से मैनेज कर पाते हैं और आपको साफ-सुथरी आवाज मिलती है।
ईयरबड्स के बाकी फीचर्स को ‘Sennheiser स्मार्ट कंट्रोल ऐप' से मैनेज किया जा सकता है। दावा है कि ऐप में 5 बैंड इक्विलाइजर का सपोर्ट है जिससे आप अपने मुताबिक साउंड को रख पाते हैं।
Sennheiser Accentum TWS फटाफट चार्ज हो जाते हैं क्योंकि इनमें USB Type-C की सुविधा है। यह Qi वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। दावा है कि एक बार सिंगल चार्ज करने पर यह 28 घंटों की बैटरी लाइफ दे सकते हैं, जिसमें 8 घंटे ईयरबड्स से और 20 घंटे चार्जिंग केस से मिल जाते हैं।
IP54 रेटिंग होने से यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से भी बचे रहते हैं।